Explore

Search

July 1, 2025 7:45 pm

भारत के इन तीन साइलेंट फैसलों से ही पाकिस्तान हो जाएगा चित……..’जंग की जरूरत भी नहीं!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के हमलों का जवाब देते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. लाहौर से लेकर रावलपिंडी, कराची से लाहौर तक भारत की मार का असर साफ दिखाई दे रहा है. साथ ही पाकिस्तान ने पाक आतंकियों की भी कमर तोड़ दी है. खबरों के मुताबिक इन चार दिनों में भारत ने 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए.

अमेरिका की मध्यस्थता में शुक्रवार को इस लड़ाई में मध्यस्थता हो गई है. जिसके बाद भारत पाकिस्तान को जंग से तो नहीं मारेगा, लेकिन वह तीन ऐसे फैसले कर सकता है. जिसके बाद पाकिस्तान को चित करने के लिए जंग की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

Summer Hair Care: जानिए इस्तेमाल का तरीका और फायदे…….’सिर पर हो गई हैं घमौरियां तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा……

कौन से हैं वो तीन फैसले?

BLA को सहायता- बलूचिस्तान की बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाक सरकार और सेना की नाक में दम कर रखा है. वह दशकों से पाकिस्तान से आजादी की मांग कर रहे हैं और समय-समय पर पाकिस्तान सेना को निशाना बनाते रहते हैं. इस जंग में भी बलूच आर्मी ने भारत के समर्थन का ऐलान किया था. भारत को बस BLA को मदद देनी है और पाकिस्तान के हाथ से बलूच चला जाएगा और पाकिस्तान घुटनों पर आ सकता है.

FATF की ग्रे लिस्ट- भारत को अपनी कूटनीति का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को FATF (Financial Action Task Force) की ग्रे लिस्ट में डालना होगा, ताकि उसको विदेशों से आर्थिक मदद नहीं मिल सके.

IMF लोन पर रोक- पाकिस्तान को जंग के दौरान IMF से एक बिलियन का बेलआउट मिला है. जिसको भारत को रुकवाना होगा. इसके लिए भारत अपनी कूटनीति का इस्तेमाल कर सकता है. अगर ये पैसा पाकिस्तान को नहीं मिलता तो पहले से भिखारी बना बैठा पाकिस्तान अपनी आतंकी की फैक्ट्री को ज्यादा दिन नहीं चला पाएगा.

भारत ने चार दिन में टिकवाएं घुटने

भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर कर भारत ने पाकिस्तान और POK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया और करीब 100 आतंकियों को मौत के घाट उतारा. इसके बाद हुए पाकिस्तान के हमलों का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान सेना के कई बेसों पर हमला किया.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर