Explore

Search

October 17, 2025 4:09 pm

Mother’s Day 2025: इन प्यार भरे संदेशों से अपनी मां को करें विश…….’मदर्स डे आज!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में मदर्स डे को सेलिब्रेट किया जा रहा है। मदर्स डे को मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। दरअसल, मातृ-दिवस वह अवसर होता है जब बच्चा अपनी मां के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करता है। वैसे, मां के लिए तो हर एक दिन खास होता है।

पूरी दुनिया में एक मां ही है, जो जन्म के बाद से हर पल, हर सुख-दुख में किसी चट्टान की तरह अपने बच्चों के साथ खड़ी रहती है। मां की अहमियत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। वैसे आप इस मदर्स डे अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं। ऐसे में आप अपनी मां को कुछ प्यार भरे संदेश भेजकर उन्हें मदर्स डे विश कर सकते हैं।

जानें फिटनेस रूटीन……’बस इस एक एक्सरसाइज से महिला ने घटाया 67 किलो वजन…..

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती।
हैप्पी मदर्स डे मम्मी

मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं,
मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं।
हैप्पी मदर्स डे मां

मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती है,
मां के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।

हैप्पी मदर्स डे मम्मी

स्याही खत्म हो गयी ‘मां’ लिखते-लिखते,
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी।

मां ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी अदा कौन करेगा,
रब हर एक मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं!

 

 

 

DIVYA Reporter
Author: DIVYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर