Explore

Search

November 14, 2025 12:16 am

जानिए भारत पर क्या-क्या बात हुई…….’पाकिस्तान की टॉप लीडरशिप से मिले ईरान के विदेश मंत्री……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत और पाकिस्तान के बीच ईरान शांति का दूत बनके आया है. ईरान ने पहलगाम हमले के बाद अपने विदेश मंत्री अब्बास अराघची को पाकिस्तान भेजा हैं. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सोमवार को भारत और पाकिस्तान से ‘संयम बरतने’ और तनाव को बढ़ने से रोकने का आग्रह किया. पड़ोसी देशों के तनाव के बीच उन्होंने पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की.

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के मुताबिक अराघची और उप प्रधानमंत्री मोहम्मद इशाक डार ने दक्षिण एशिया में उभरती स्थिति और अमेरिका-ईरान वार्ता पर विचारों का आदान-प्रदान किया और इस बात पर सहमति जताई कि जटिल मुद्दों को कूटनीति और बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है. पाकिस्तान दौरा पूरा करने के अब्बास अराघची नई दिल्ली आ रहे हैं, जहां वह भारतीय अधिकारियों से बात करेंगे.

Benefits Of Cheese: डाइट में शामिल करें यह सफेद चीज, सेहत में होने लगेगा सुधार…….’मोटापे से हैं परेशान या दांतों में हो कैविटी……

पाक पहुंच कर क्या बोले अराघची?

ईरानी विदेश मंत्री की यात्रा 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव के बीच हो रही है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. पाकिस्तान पहुंचने के बाद अराघची ने कहा, “क्षेत्र में स्थिति ईरान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हम तनाव कम करने के महत्व पर जोर देते हैं, साथ ही सभी पक्षों से संयम बरतने और स्थिति को और खराब होने से रोकने का आह्वान करते हैं.”

भारत के दुस्साहस का जवाब

अब्बास अराघची से इश्हाक डार ने कहा, “लेकिन हम भारत द्वारा किसी भी दुस्साहस का दृढ़तापूर्वक और पूरी ताकत से जवाब देंगे.” सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि बैठक के दौरान डार ने दक्षिण एशिया में मौजूदा तनाव पर पाकिस्तान की गंभीर चिंताओं को साझा किया और इसके लिए भारत के ‘उकसाने वाले व्यवहार’ को जिम्मेदार ठहराया.

इश्हाक डार ने पहलगाम हमले से पाकिस्तान का पल्ला झाड़ा और भारत के आरोपों को खारिज कर दिया. साथ ही उन्होंने इस्लामाबाद की अंतरराष्ट्रीय, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की मांग दोहराई.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर