Explore

Search

December 7, 2025 5:01 am

इन देशों की फ्लाइट्स ने छोड़ा पाकिस्तानी एयररूट……..’भारत-पाक तनाव का असर अब आसमान में…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने सिर्फ कूटनीतिक संबंधों को नहीं, बल्कि एयर रूट को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है. दोनों देशों में तनाव बढ़ते ही पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया लेकिन अब इस फैसले से पाकिस्तान को घाटा होते दिख रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर अब यूरोप व ब्रिटेन की एयरलाइंस ने पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान भरने से परहेज करना शुरू कर दिया है. इसके चलते कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लंबा रास्ता लेना पड़ रहा है, जिससे न केवल समय बढ़ रहा है बल्कि ऑपरेशन कॉस्ट में भी इजाफा हो रहा है.

पिएं ये 4 प्री वर्कआउट ड्रिंक्स…….’गर्मियों में एक्सरसाइज के दौरान नहीं होगी डिहाइड्रेशन……

कौन-कौन सी फ्लाइट्स बदल रहीं रास्ता?
एयरलाइन बदले गए रूट अतिरिक्त समय
Lufthansa म्यूनिख-दिल्ली, फ्रैंकफर्ट-मुंबई, बैंकॉक-म्यूनिख लगभग 1 घंटा
LOT (Poland) वारसॉ-दिल्ली लगभग 1 घंटा
ITA Airways रोम-दिल्ली लगभग 1 घंटा
Air France, SWISS, British Airways पाकिस्तान के ऊपर से रूट बदला समय अलग-अलग
NOTAM नहीं, फिर भी सुरक्षा की चिंता

हालांकि पाकिस्तान के कुछ उत्तरी रूट्स पर NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया गया है लेकिन जिन रूट्स पर NOTAM नहीं है वहां भी एयरलाइंस अपने-अपने स्तर पर जोखिम का आकलन कर रूट बदल रही हैं. इसका मतलब यह है कि हालात भले ही आधिकारिक तौर पर खतरनाक न घोषित किए गए हों, लेकिन एयरलाइंस खुद को किसी भी संभावित संकट से बचाने के लिए सतर्क हो गई हैं.

तमाम फ्लाइट्स के बीच KLM रॉयल डच एयरलाइंस ने फिलहाल पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान जारी रखी है. कंपनी ने कहा कि वह हर दिन सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करती है और उसी के आधार पर फ्लाइट रूट तय करती है.

भारत-पाक तनाव अब सिर्फ जमीनी नहीं, हवाई सीमाओं को भी प्रभावित कर रहा है. जैसे-जैसे हालात संवेदनशील होते जा रहे हैं, एयरलाइंस भी अपने फैसले सतर्कता और सुरक्षा को प्राथमिकता देकर ले रही हैं. यात्रियों को भी उड़ानों के समय और रूट को लेकर अपडेटेड रहना जरूरी है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर