Explore

Search

October 16, 2025 3:32 pm

विशाल घट-रथ यात्रा के साथ श्री मुनीसुवृतनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भव्य वैदिक प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, मांग्यावास – 1 मई 2025 श्री मुनीसुवृतनाथ दिगंबर जैन मंदिर, मांग्यावास में आज एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक माहौल में भव्य वैदिक प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ श्रीजी के अभिषेक और शांतिधारा के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन सोगानी, मंत्री दिनेश गंगवाल सहित समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूजन और प्रार्थना से की गई।

विशाल घट यात्रा और रथयात्रा बनी आकर्षण का केंद्र

मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन ने बताया कि श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में श्रीजी को भव्य रूप से रथ में विराजित कर विशाल रथ यात्रा निकाली गई। इस यात्रा ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

महिला मंडल की मंत्री बबीता गोधा ने बताया कि रथयात्रा की शोभा को और भी दिव्यता प्रदान करने के लिए लगभग 300 महिलाएं लाल साड़ी पहनकर सिर पर कलश लेकर यात्रा में सम्मिलित हुईं। यह दृश्य श्रद्धा, संस्कृति और समाज के सामूहिक उत्साह का प्रतीक बना।

शोभायात्रा में दिखा अद्भुत नज़ारा

शोभायात्रा में एक हाथी, दो ऊंट, पांच घोड़े, और बीस बग्गियां शामिल थीं, जिनमें इंद्र-इंद्राणियां विराजमान होकर यात्रा को गरिमा प्रदान कर रहे थे। श्रीजी का रथ जैसे-जैसे आगे बढ़ा, श्रद्धालु उनके पीछे चलते हुए भक्ति में लीन रहे।

रथयात्रा मंदिर से शुरू होकर महारानी गार्डन, शिव सरोवर मैरिज गार्डन से होते हुए चोपड़ा पैराडाइज तक पहुंची। मार्ग में जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह आरती और जलपान की व्यवस्था की गई थी।

मुख्य मंच पर भव्य आयोजन

चोपड़ा पैराडाइज पर प्रतिष्ठाचार्य विमल कुमार जी बनेठा वालों के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के गणमान्य अतिथि अशोक चांदवाड़ परिवार, राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन लाला, उपाध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री विनोद जैन (कोटखावदा) तथा संगठन मंत्री जिनेश कुमार जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

इस पावन अवसर पर जयपुर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में जैन श्रद्धालु कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। रथयात्रा और प्रतिष्ठा कार्यक्रम ने समूचे मांग्यावास को एक भक्तिमय तीर्थ स्थल में परिवर्तित कर दिया।

इस भव्य आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि जब श्रद्धा, संस्कृति और समाज एक साथ मिलते हैं, तब आयोजनों में दिव्यता और गरिमा का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
श्री मुनीसुवृतनाथ दिगंबर जैन मंदिर, मांग्यावास में चल रही प्रतिष्ठा महोत्सव की शृंखला समाज के लिए न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक एकता का भी संदेश है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर