Explore

Search

April 24, 2025 9:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पतंजलि की रिसर्च में दावा…..’यज्ञ थेरेपी से डायबिटीज, कैंसर और हार्ट डिजीज हो सकती है कंट्रोल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत में प्राचीन काल से ही यज्ञ के महत्व के बारे में बताया गया है. यज्ञ का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व तो है ही, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी मदद से कई बीमारियों को कंट्रोल भी किया जा सकता है. यज्ञ में विशेष प्रकार की जड़ी बुटियों के इस्तेमाल से बीमारियों के लक्षणों को कम किया जा सकता है. इसको यज्ञ थेरेपी कहते हैं. यज्ञ थेरेपी से डायबिटीज, कैंसर और हार्ट डिजीज को कंट्रोल किया जा सकता है और इनके लक्षणों में भी कमी आती है. पतंजलि हर्बल अनुसंधान विभाग, पतंजलि अनुसंधान प्रतिष्ठान, हरिद्वार की रिसर्च में यह जानकारी सामने आई है. इस रिसर्च को विश्व प्रसिद्ध इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (IJEET) में भी प्रकाशित किया गया है.

यज्ञ थेरेपी एक पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धति है जिसमें हवन और मंत्रों का उच्चारण करके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाता है. पतंजलि के शोधकर्ताओं ने शोधकर्ताओं ने यज्ञ थेरेपी को एक पूरक देखभाल के रूप में उपयोग करने का प्रयास किया है. रिसर्च के अनुसार, यज्ञ थेरेपी में पतंजलि की दिव्या फार्मेसी की विशेष औषधीय जड़ी-बूटियों का उपयोग करके डायबिटीज. कैंसर और हार्ट की बीमारियों को कंट्रोल किया गया है. इस थेरेपी से वातावरण को शुद्ध करने में भी मदद मिलती है.

Diabetes Tips: गंभीर बीमारियों का नहीं रहेगा खतरा…….’डायबिटीज होने पर नियमित रूप से कराते हैं ये टेस्ट……

यज्ञ थेरेपी में उपयोग की जाने वाली सामग्री में औषधीय गुणों वाली जड़ी-बूटियों का मिश्रण होता है, जो शारीरिक और मानसिक तनाव से राहत प्रदान कर सकता है. बीमारियों का काबू करने के साथ-साथ ही यज्ञ थेरेपी नींद की गुणवत्ता में सुधार करती है. मेटाबॉलिज्म को अच्छा बनाती है और ये कैंसर मरीजों में दर्द और कमजोरी को भी कम करती है.

मरीजों पर ऐसे की गई रिसर्च

इस रिसर्च में 9 मरीजों को शामिल किया गया था, जिनमें से 3 कैंसर, 3 डायबिटीज और 3 हार्ट डिजीज से पीड़ित थे. रिसर्च का मकसद यह देखना था कि यज्ञ थेरेपी इन मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकती है या नहीं. इसका मरीजों पर क्या फायदा होगा. रिसर्च के दौरान मरीजों को यज्ञ थेरेपी दी गई थी, जिसमें विशिष्ट हवन सामग्री का यूज किया गया था. इसमें पतंजलि की दिव्या फार्मेसी के हवन सामग्री थी. इस सामग्री में गिलोय, शतावर, नीम और दालचीनी जैसी जड़ी बुटियां थी. रिसर्च के दौरान मरीजों को योगासन भी करााया गया.

रिसर्च के बाद मिले ये परिणाम

रिसर्च में मरीजों पर कई पैरामीटर्स देखा गया जैसे कि वजन घटाना, थकान का स्तर, भूख न लगना, कब्ज, खाने में कठिनाई, नींद की समस्या, शरीर में दर्द, सांस लेने में कठिनाई आदि. कई दिनों तक हुई स्टडी के बाद पता चला कि डायबिटीज के मरीजों में यज्ञ थेरेपी से डायबिटीज कंट्रोल हो गई है. हार्ट मरीजों को भी राहत मिली है. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि इस थेरेपी से कैंसर के तीनों मरीजों को काफी लाभ हुआ.

कैंसर ट्यूमर का साइज घटा

रिसर्च में पता चला कि जिस मरीज को गले का कैंसर था और उसे खाने और निगलने में कठिनाई हो रही थी यज्ञ थेरेपी के बाद, रोगी ने अपने गले के ट्यूमर के आकार में कमी बताई. जिस मरीज को ओवेरियन कैंसर था उन्होंने पहले सर्जरी कराई थी. हालांकि, सर्जरी के बाद भी उन्हें पेट दर्द और अन्य लक्षणों का अनुभव हो रहा था. यज्ञ थेरेपी के बाद, रोगी ने अपने पेट दर्द, कब्ज और कमजोरी में राहत की बात कही. इससे पता चलता है कि यज्ञ थेरेपी की मदद से सिर्फ डायबिटीज और हार्ट डिजीज नहीं बल्कि कैंसर के लक्षणों तक को कम किया जा सकता है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर