टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं. गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस लगातार सफलता हासिल कर रही है. मैदान पर तो शुभमन गिल अपने और अपनी टीम के प्रदर्शन के कारण लगातार सुर्खियों में रहते ही हैं लेकिन अब एक खबर उनके निजी जीवन से भी आ रही है. दावा किया जा रहा है कि गिल और सारा तेंदुलकर की दोस्ती टूट गई है. ये दावे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में दोनों की हालिया गतिविधियों के आधार पर किया जा रहा है, जिससे माना जा रहा है कि दोनों अब दोस्त नहीं रहे.
पिछले कुछ सालों से ही शुभमन गिल और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की दोस्ती चर्चा में रही है. यहां तक दावे किए गए हैं कि दोनों रिलेशनशिप में थे और कई बार दोनों की इंस्टाग्राम एक्टिविटी से भी इन दावों और अफवाहों को जोर मिलता रहा है. हालांकि, शुभमन या सारा में से किसी ने भी कभी न इनकी पुष्टि की और न ही इनको नकारा लेकिन अक्सर दोनों एक-दूसरे की फोटो लाइक करते दिखते थे. यहां तक कि दोनों के अफेयर की अफवाहें उड़ने से पहले ये गिल और सारा अलग-अलग फोटो पर कमेंट भी किया करते थे.
शरीर को मिलेगी ठंडक……..’गर्मी में इन फलों से बनाएं हेल्दी ड्रिंक्स……
इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो
मगर अब माना जा रहा है कि ये दोस्ती टूट गई है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर सारा और शुभमन ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. यानि दोनों अब आपस में सोशल मीडिया पर दोस्त नहीं रह गए हैं. दोनों ने ऐसा कब किया, ये साफ नहीं है लेकिन कुछ ही दिन पहले तक दोनों मशहूर शख्सियतें एक-दूसरे को फॉलो कर रही थीं. वैसे तो सिर्फ एक-दूसरे को अनफॉलो करने को दोस्ती टूटने का आधार नहीं माना जा सकता है लेकिन पिछले कुछ साल में लगभग हर मामले में देखा गया है कि जहां भी कोई रिश्ता टूटा है, वहां उन लोगों ने सोशल मीडिया में खुद को एक-दूसरे से अलग किया है. ऐसे में शुभमन और सारा की दोस्ती टूटने के दावों में कुछ तो दम नजर आता है.
कहां व्यस्त हैं सारा और गिल?
जहां तक दोनों की हालिया गतिविधियों की बात है तो शुभमन फिलहाल आईपीएल में रंग जमा रहे हैं. उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने 7 में से 5 मैच जीत लिए हैं और टीम 10 पॉइंट्स के साथ टेबल में सबसे ऊपर है. खुद गिल के बल्ले से 2 अर्धशतक समेत 200 से ज्यादा रन निकले हैं. दूसरी ओर सारा तेंदुलकर ने भी हाल ही में सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में डाइरेक्टर का पद संभाला और इस फाउंडेशन को आगे बढ़ा रही हैं. साथ ही हाल के दिनों में वो ऑस्ट्रेलिया में छु्ट्टी मनाती हुई दिखी थीं.
