Explore

Search

April 19, 2025 11:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

GT vs DC: 6 मैचों में बनाए थे महज 55 रन……’दिल्ली कैपिटल्स ने Jake Fraser Mcgurk को नहीं दिया मौका……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइंटस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 9 करोड़ के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को लगातार खराब प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल नहीं किया। हालांकि, वह इम्पैक्ट खिलाड़ी में मौजूद हैं। मैच की पूर्व संध्या पर मुख्य कोच हेमंग बदानी ने फ्रेजर का सपोर्ट करते हुए कहा था कि आगामी आईपीएल मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

शरीर को मिलेगी ठंडक……..’गर्मी में इन फलों से बनाएं हेल्दी ड्रिंक्स……

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में केवल दो विदेशी खिलाड़ियों ट्रिस्टन स्टब्स और मिशेल स्टार्क को आखिरी प्लेइंग 11 में जगह दी है। जेक फ्रेजर-मैक्गर्क की जगह टीम ने मुकेश कुमार को मौका दिया है। फ्रेजर मैकगर्क इस साल फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 2024 आईपीएल सत्र 9 मैचों में महज 55 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 2024 आईपीएल सत्र 9 मैचों में चार अर्धशतक के साथ 330 रन बनाए थे। इस युवा सलामी बल्लेबाज के खराब लय के बावजूद दिल्ली की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम 6 मैचों में पांच जीत के बाद अंक तालिका में टॉप पर है।

आईपीएल से पहले फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके थे। इससे पहले बिग बैश लीग 2024-25 में भी वह 10 मैचों में महज 188 रन ही बना सके थे। दिल्ली कैपिटल्स ने जैक फ्रेजर पर काफी भरोसा जताया था क्योंकि उनका पिछला सीजन बेहतरीन गया था। जिस कारणा आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में फ्रेजर को आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए 9 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर