Explore

Search

October 15, 2025 11:55 pm

फ्लेमिंग ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब…….’आखिर 15 ओवर के बाद ही क्यों बैटिंग करने आते हैं धोनी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कुछ फैंस का मानना है कि धोनी को बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा ऊपर आकर मैच को कंट्रोल करना चाहिए लेकिन अब कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने जो खुलासा किया है उसने सीएसके फैंस के दिल में धोनी की इज्ज़त और बढ़ा दी है। फ्लेमिंग ने कहा है कि लाइनअप में एमएस धोनी की बल्लेबाजी की स्थिति समय पर निर्भर करती है क्योंकि दिग्गज विकेटकीपर की फिटनेस पहले जैसी नहीं रही।

इकलौती भारतीय एक्ट्रेस जो निकली ‘रूप की रानी’…….’दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल हुईं ये हसीना……

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी के घुटने पहले जैसे नहीं रहे। सीएसके कोच ने कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं कर सकता और 43 वर्षीय धोनी अंत में ये आंकलन करते हैं कि वो टीम के लिए क्या दे सकते हैं। फ्लेमिंग ने कहा, “हां, ये समय की बात है।एमएस इसका आकलन करते हैं। उनका शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं और वो ठीक से चल रहे हैं, लेकिन इसमें अभी भी एक कमी है। वो पूरे स्टिक से 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते। इसलिए वो उस दिन आकलन करेंगे कि वो हमें क्या दे सकते हैं। अगर खेल आज की तरह संतुलन में है, तो वो थोड़ा पहले जाएंगे और जब अन्य अवसर आएंगे तो वो अन्य खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे। इसलिए वो इसे संतुलित कर रहे हैं।”

फ्लेमिंग ने आगे बोलते हुए कहा, “मैंने पिछले साल भी यही कहा था कि वो हमारे लिए बहुत मूल्यवान है। नेतृत्व और विकेटकीपिंग – इसलिए उसे नौ, दस ओवर में नहीं खिलाया जा सकता। उसने वास्तव में ऐसा कभी नहीं किया है। इसलिए, देखिए, लगभग 13-14 ओवरों से, वो इस बात पर निर्भर करता है कि कौन खेल रहा है।”

शायद फ्लेमिंग के खुलासे के बाद ये सवाल उठना बंद हो जाएंगे कि आखिर धोनी बल्लेबाजी क्रम में नीचे क्यों आते हैं। आपको बता दें कि धोनी अगली बार शनिवार, 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैच में सीएसके के लिए खेलेंगे।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर