Explore

Search

December 7, 2025 3:37 pm

करोड़ों यूजर्स को ऐसे हुआ फायदा…….’Mukesh Ambani ने उड़ाई Google की ‘नींद’!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुकेश अंबानी ने एक ऐसा दांव चला है जिससे करोड़ों Jio यूजर्स को फायदा पहुंचा है, क्या है ये दांव और इस दांव से गूगल की टेंशन कैसे बढ़ गई है? आइए समझते हैं. दरअसल, रिलायंस जियो की तरफ से करोड़ों प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को फ्री में क्लाउड स्टोरेज का फायदा दिया जा रहा है. गूगल की तरफ से यूजर्स को अकाउंट क्रिएट करने पर 15 जीबी की लिमिट दी जाती है लेकिन मुकेश अंबानी अपने यूजर्स को तीन गुना से भी ज्यादा लिमिट ऑफर कर रहे हैं.

इकलौती भारतीय एक्ट्रेस जो निकली ‘रूप की रानी’…….’दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल हुईं ये हसीना……

Google की तरफ से करोड़ों यूजर्स को जो 15 जीबी की लिमिट मिलती है, इस लिमिट को जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज आदि अन्य ऐप्स के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है. गूगल ड्राइव स्टोरेज के लिए लोगों को अलग से स्टोरेज नहीं मिलता है, 15 जीबी की कुल स्टोरेज में ही लोगों को काम चलाना पड़ता है. इसका मतलब अगर आपके जीमेल ने ज्यादा स्टोरेज की खपत कर ली है तो ड्राइव पर आपको कम स्टोरेज मिलेगा.

वहीं, दूसरी ओर मुकेश अंबानी प्रीपेड यूजर्स को 299 रुपए से ऊपर के सभी प्लान्स के साथ फ्री में 50 जीबी क्लाउड स्टोरेज ऑफर कर रहे हैं. प्रीपेड के अलावा पोस्टपेड प्लान्स के साथ भी क्लाउड स्टोरेज का फायदा मिल रहा है, 50 जीबी की स्टोरेज को आप केवल अपने जरूरी चीजों को स्टोर रखने के लिए कर सकते हैं जो एक अच्छी बात है.

स्टोरेज के लिए पैसे मांगता है Google

15 जीबी की स्टोरेज भर जाने के बाद गूगल सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, मेल भी आने बंद हो जाते हैं. अगर आप गूगल सर्विस का फायदा उठाना है तो या तो जीमेल, फोटोज और ड्राइव खाली करनी पड़ती है या फिर पैसे खर्च करने पड़ते हैं.

गूगल के पास तीन प्लान्स हैं, लाइट, बेसिक और स्टैंडर्ड. लाइट प्लान के लिए शुरुआती दो महीने के लिए प्रतिमाह 15 रुपए और फिर इसके बाद 59 रुपए प्रतिमाह चार्ज किए जाते हैं. लाइट प्लान के साथ कंपनी 30 जीबी स्टोरेज देती है.

बेसिक प्लान में 100 जीबी स्टोरेज दी जाती है और इस प्लान के लिए शुरुआती दो महीने के लिए 35 रुपए प्रतिमाह का चार्ज लिया जाएगा. इसके बाद तीसरे महीने से आप लोगों को 130 रुपए प्रतिमाह देने होंगे. स्टैंडर्ड प्लान में 200 जीबी स्टोरेज मिलती है, इस प्लान के लिए शुरुआती दो महीने में 50 रुपए प्रतिमाह देने होंगे. तीसरे महीने से 210 रुपए प्रतिमाह का चार्ज देना होगा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर