Explore

Search

November 16, 2025 7:55 am

CUET UG 2025: जानें कहां-कहां मिलेगा दाखिला…….’सीयूईटी यूजी के आवेदन की आज आखिरी डेट…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की 22 मार्च 2025 यानी आज आखिरी डेट है. इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगी. जिन छात्रों ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वो सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया रात 11.50 बजे तक चलती रहेगी. वहीं, आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 23 मार्च 2025 निर्धारित की गई है, जबकि एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 24 मार्च को खुलेगी और 26 मार्च 2025 को बंद होगी.

जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इस साल की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने की कोई उम्र सीमा नहीं है. हालांकि उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय/संस्थान/संगठन के आयु मानदंड (यदि कोई हो) को पूरा करना होगा, जिसमें वो प्रवेश लेना चाहते हैं.

इकलौती भारतीय एक्ट्रेस जो निकली ‘रूप की रानी’…….’दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल हुईं ये हसीना……

कितना है आवेदन शुल्क?

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 3 विषयों के लिए 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 900 रुपये, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये और भारत से बाहर के उम्मीदवारों को 4500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क सिर्फ नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  • फिर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
  • उसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
  • अब अपना आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फिर सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
कब होगी CUET UG परीक्षा?

सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 37 विषय शामिल होंगे. यह परीक्षा 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी. उम्मीदवारों की संख्या और उनके कॉम्बिनेशन के आधार पर कई पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

कहां-कहां मिलेगा दाखिला?

सीयूईटी यूजी परीक्षा के माध्यम से देशभर की 300 से भी अधिक यूनिवर्सिटीज में अलग-अलग अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में छात्रों को एडमिशन मिलेगा. इस लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से लेकर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), जामिया मिल्लिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी आदि शामिल हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर