Donald Trump Tarrif on India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करते हुए कहा कि जो देश हम पर जितना टैरिफ लगाएगा, हम भी उस पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे. इस दौरान ट्रंप ने भारत का दो बार नाम लिया. उन्होंने कहा कि हम भारत, चीन, मेक्सिको और कनाडा समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम जितना टैरिफ लगाते हैं, बहुत सारे देश उससे ज्यादा हम पर टैरिफ लगाते हैं. भारत हम पर 100 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ लगाता है. चीन दोगुना और दक्षिण कोरिया चार गुना ज्यादा टैरिफ लगाता है, जबकि हम उसे काफी सैन्य सहायता देते हैं, लेकिन 2 अप्रैल से हमारी सरकार जो देश जितना टैरिफ लगाएगा, उस पर उतना ही टैरिफ हम लगाएंगे.
इस दौरान ट्रंप ने मजेदार कमेंट भी किया. उन्होंने कहा कि मैं इसे एक अप्रैल से शुरू करना चाहता था, लेकिन दुनिया ये न समझे कि मैं अप्रैल फूल डे मना रहा हूं. इसलिए मैं 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहा हूं.
US पर टैरिफ लगाने वाले देशों के खिलाफ ट्रंप की सख्ती
डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही अमेरिका के खिलाफ टैरिफ लगाने वाले देशों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते रहे हैं. उन्होंने पहले भी कई बार भारत, चीन और कनाडा का नाम लेकर कहा है कि हम भी उन देशों पर टैरिफ लगाएंगे, जिन्होंने अमेरिका पर टैरिफ लगाया है.
ट्रंप ने बाइडेन को बताया सबसे खराब राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को मुझ पर भरोसा है और अब अमेरिका को कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने बाइडेन को देश का सबसे खराब राष्ट्रपति बताया. ट्रंप ने कहा कि बाइडेन प्रशासन में आर्थिक व्यवस्था खराब हुई और अमेरिका में घुसपैठ को बढ़ावा मिला. हमने अप्रवासियों की समस्या को कंट्रोल किया.
जो 4 साल में नहीं हुआ, वो 43 दिन में किया: ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि हमने 43 दिनों में वो किया, जो पिछले चार साल में नहीं हुआ. हमने USAID को खत्म किया. अब अमेरिका में सिर्फ दो ही जेंडर होंगे- पुरुष और महिला. हमने थर्ड जेंडर को अमेरिका से खत्म कर दिया है.
ट्रंप ने की एलन मस्क की तारीफ
डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क की तारीफ भी की. मस्क चैंबर में बैठे हुए थे, सांसदों ने उनके लिए तालियां बजाईं. डेमोक्रेट्स पर तंज कसते हुए ट्रंप ने कहा, ‘यहां तक कि ये लोग भी उनकी सराहना करते हैं, बस स्वीकार नहीं करना चाहते.’ इस कमेंट के बाद रिपब्लिकन सांसद हंसने लगे.
