जयपुर, 24 फरवरी। जेडीए सचिव निशांत जैन द्वारा जेडीए की नवसृजित योजना पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी 24 फरवरी, 2025 को कम्प्यूटर का बटन दबाकर नागरिक सेवा केंद्र में निकाली गई।
इस अवसर पर जेडीए सचिव ने कहा राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में जेडीए की तीन योजनाएं लांच की गई थी। जिनमें से दो योजनाओं (अटल विहार एवं गोविंद विहार) की लॉटरी पूर्व में निकाली जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सोमवार को माननीय नगरीय विकास मंत्री महोदय श्री झाबर सिंह खर्रा जी के निर्देशन में जेडीए की पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी पूर्ण पारदर्शिता से निकाली गई।
लॉटरी में सफल रहे आवेदकों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जोन स्तर पर नियमानुसार जांच पश्चात् आवंटन सह मांग पत्र जारी करने हेतु 12 एवं 17 मार्च, 2025 को नागरिक सेवा केंद्र में शिविर आयोजित किया जाएगा।
असफल आवेदकों की आवेदन राशि शीघ्र लौटा दी जावेगी।
जेडीए सचिव ने बताया कि जेडीए द्वारा जोन-10 में खोरी रोपाडा में पटेल नगर आवासीय योजना विकसित की गई है।
योजना में ऑनलाईन आवेदन दिनांक 14.01.2025 से 13.02.2025 तक आमंत्रित किए गए थे। योजना में कुल 270 भूखण्ड है।
पटेल नगर आवासीय योजना में प्राप्त 52305 आवेदन पत्रों में से विभिन्न कारणों – स्वंय के प्रार्थना पत्र, तकनीकी कारणों आदि के कारण 189 आवेदन पत्र निरस्त किए जाने के उपरान्त 52116 आवेदन पत्र लॉटरी में सम्मिलित किए गए है।
उक्त योजना में 76-120 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 138 के विरूद्ध 34061 आवेदन पत्र, 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 132 के विरूद्ध 18055 आवेदन पत्र कुल-52116 आवेदन पत्र लॉटरी में सम्मिलित किए गए है।
योजना की आरक्षित दर रूपये 18,000 प्रति व.मी. निर्धारित है एवं रेरा पंजीयन क्रमांक RAJ/P/2023/2588 है।
उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@
इस अवसर पर निदेशक वित्त, समस्त अतिरिक्त आयुक्त गण, संबंधित उपायुक्त गण एवं वरि. अधिकारी गण सहित भारी संख्या में आवेदक/उपस्थित रहे।
