Explore

Search

February 23, 2025 4:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘इतिहास का गलत इस्तेमाल…….’स्वरा भास्कर ने की ‘छावा’-कुंभ की तुलना, हुईं ट्रोल, तो माफी मांगते हुए दी ये सफाई…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

स्वरा भास्कर अक्सर अपनी बोल्ड स्टेटमेंट की वजह से चर्चा में रहती हैं. उनके लेटेस्ट एक्स पोस्ट ने विवाद खड़ा दिया है. उन्होंने विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर ‘छावा’ में दिखाए गए हिंदुओं पर मुगलों के अत्याचार को लेकर आक्रोश की तुलना महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों पर लोगों के रिएक्शन से की. कई लोगों ने उनके इस कमेंट की आलोचना की और इसे भारतीयों की फीलिंग्स का अपमान बताया. लोगों ने उन्हें ट्रोल किया तो उन्होंने अब सफाई दी है.

स्वरा भास्कर ने अपने पहले पोस्ट में लिखा था, “एक ऐसा समाज जो 500 साल पहले हिंदुओं पर की गई भारी भरकम काल्पनिक फिल्मी अत्याचार से ज़्यादा क्रोधित है, न कि भगदड़ और मिस-मैनेजमेंट से हुई दुखद मौत और फिर कथित तौर पर जेसीबी बुलडोजर से शवों को हटाने से- दिमाग और आत्मा से मरी हुई सोसाइटी है.”

प्रेग्नेंसी के दौरान टीके और जांच: मां और बच्चे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की गाइडलाइन

स्वरा भास्कर जब ट्रोल होने लगीं, तो उन्होंने अपनी सफाई दी और माफी भी मांगी. उन्होंने अगले एक्स पोस्ट में लिखा, “मेरे ट्वीट ने बहस और गलतफ़हमी पैदा की है. बिना किसी संदेह के मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरताभरी विरासत और योगदान का सम्मान करती हूं… ख़ास तौर पर सामाजिक न्याय और महिलाओं के सम्मान के उनके विचारों का.”

इतिहास का गलत इस्तेमाल न करेंः स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर ने आगे लिखा कहा, “मेरा कहने का मतलब यह है कि हमारे इतिहास का महिमामंडन करना बहुत अच्छा है, लेकिन प्लीज वर्तमान समय की गलतियों और विफलताओं को छिपाने के लिए अतीत के गौरव का दुरुपयोग न करें. ऐतिहासिक समझ का इस्तेमाल हमेशा लोगों को एकजुट करने के लिए किया जाना चाहिए, न कि मौजूदा मुद्दों से ध्यान हटाने और उन्हें बांटने के लिए.”

स्वरा भास्कर ने मांगी माफी

स्वरा भास्कर ने आगे लिखा, “अगर मेरे पिछले ट्वीट से किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो उसके लिए खेद है… किसी भी अन्य प्राउड इंडियन की तरह मुझे भी हमारे इतिहास पर गर्व है. हमें इतिहास से एकजुट होना चाहिए और हमें बेहतर और अच्छे भविष्य के लिए लड़ने की ताकत मिलनी चाहिए.” बता दें, ‘छावा’ के क्लाइमैक्स में मुगल बादशाह औरंगजेब को छत्रपति संभाजी महाराज पर क्रूर अत्याचार को दिखाया गया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर