Explore

Search

November 15, 2025 12:32 am

PM Modi US Visit: ये दो खास लोग भी रहेंगे परछाई जैसे हरदम मौजूद!……..’ट्रंप से मिलने अकेले नहीं गए PM मोदी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हैं. भारतीय समयानुसार आज रात को प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हो सकती है. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की उनसे पहली मुलाकात है. हालांकि, दोनों दिग्गजों के बीच फोन पर बातचीत हो चुकी है. बता दें कि पीएम मोदी के साथ दो खास लोग भी गए हैं.

Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा……

PM की अमेरिका यात्रा का शेड्यूल

शाम 4:00 बजे (ET) – PM मोदी व्हाइट हाउस आएंगे (भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 2:30 बजे)
शाम 4:05-4:50 बजे (ET) – अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता (भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 2:35 से 3:20 बजे तक)
शाम 5:10-5:40 बजे (ET) – राष्ट्रपति ट्रंप और PM मोदी की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस (भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 3:40 से 4:10 बजे तक
शाम 5:40-6:40 बजे (ET) – राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से प्राइवेट डिनर का आयोजन (भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 4:10 से 5:10 बजे तक)

पीएम के साथ गए हैं ये दो खास लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी गए है. ये प्रधानमंत्री के साथ साये की तरह मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी की सबसे पहली मुलाकात अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से हुई. इस दौरान भी जयशंकर और डोभाल वहीं मौजूद थे.

अहम है PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मीटिंग

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की ये मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप से मुलाकात के दौरान टैरिफ, ऊर्जा, अमेरिका से रक्षा उपकरणों की खरीदी जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट बताती है कि PM मोदी एलन मस्क और अमेरिका के अन्य उद्योगपतियों से भी मीटिंग कर सकते हैं. हालांकि, भारत की पर से अभी तक इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर