Explore

Search

November 13, 2025 8:26 pm

Delhi Result: भाजपा ने नई दिल्ली-जंगपुरा में लहराया जीत का परचम…….’दिल्ली के पूर्व CM-डिप्टी सीएम अपनी-अपनी सीट से हारे…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं. परिणाम चौंकाने वाले हैं. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपनी-अपनी सीटें हार गए हैं. भाजपा के प्रवेश वर्मा ने 1844 वोटों से केजरीवाल को हरा दिया है. वहीं, सिसोदिया को जंगपुरा से भाजपा उम्मीदवार तरविंर सिंह मारवा ने 600 वोटों से हरा दिया है.

Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा……

अरविंद केजरीवाल इतने मार्जिन से हारे

अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे. प्रवेश वर्मा भाजपा की ओर से तो कांग्रेस की ओर से संदीप दिक्षित केजरीवाल को टक्कर दे रहे थे. केजरीवाल को 10वें राउंड तक कुल 20,190 वोट मिले तो वहीं प्रवेश वर्मा को 22,304 वोट मिले. भाजपा उम्मीदवार ने केजरीवाल को 1,844 वोटों से हरा दिया. कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित को 3503 वोट मिले हैं. बता दें, अरविंद केंजरीवाल शुरुआत से ही प्रवेश वर्मा से पीछे चल रहे थे. बता दें, प्रवेश वर्मा का कहना है कि वे अब गृहमंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे हैं.

मनीष सिसोदिया 600 वोटों से हारे

अरविंद केजरीवाल के अलावा, दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से मैदान में थे. भाजपा के तरविंदर सिंह यहां से सिसोदिया को टक्कर दे रहे थे. सिंह ने सिसोदिया को 600 वोटों से हरा दिया है. बता दें, तरविंदर सिंह 2022 में ही भाजपा में शामिल हुए थे. वे इससे पहले तीन बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर