auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 24, 2025 11:22 pm

महू में बोले राहुल गांधी……’सामने खड़ा हुआ INDIA तो मोदी को संविधान के आगे टेकना पड़ा माथा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश के महू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित किया. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने संविधान को लेकर बात की और जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा, बीजेपी ने लोकसभा से पहले भी संविधान को खत्म करने की बात कही थी, इन्होंने कहा था कि अगर 400 सीटें आ गईं तो संविधान बदल देंगे, लेकिन उनके सामने कांग्रेस और INDIA (इंडिया गठबंधन) के नेता और कार्यकर्ता खड़े हुए हैं. नतीजा ये हुआ कि लोकसभा में नरेंद्र मोदी को संविधान के आगे माथा टेकना पड़ा.

लोकसभा में नेता विपक्ष ने कहा, हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस है जो संविधान को मानती है और इसके लिए लड़ रही है और दूसरी तरफ RSS-BJP है जो संविधान के खिलाफ हैं, इसे कमजोर करते हैं और खत्म करना चाहते हैं.

प्रेग्नेंसी के दौरान टीके और जांच: मां और बच्चे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की गाइडलाइन

राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा?

राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, इसमें हिंदुस्तान की हजारों साल पुरानी सोच है. इसमें आंबेडकर जी, महात्मा गांधी जी, भगवान बुद्ध, फुले जी जैसे महापुरुषों की आवाज है. राहुल गांधी ने आगे कहा, कुछ दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था, हिंदुस्तान को 15 अगस्त, 1947 को आजादी नहीं मिली, वो झूठी आजादी थी. मोहन भागवत की बात पर राहुल गांधी ने कहा, ये सीधा संविधान पर आक्रमण है. याद रखिए, जिस दिन संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा.

अरबपतियों को दिए सारे कॉन्ट्रैक्ट

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, दलितों के लिए आदिवासियों के लिए, पिछड़ो के लिए देश में कुछ नहीं बचेगा. आप देखिए, दो -तीन अरबपतियों को सारे कॉन्ट्रैक्ट दे दिए जाते हैं. संविधान में लिखा है कि हिन्दुस्तान के सारे नागरिक एक समान है. संविधान में लिखा है हर हिन्दुस्तानी को सपना देखने और भविष्य बनाने का हक होना चाहिए. 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज हिन्दुस्तान में है. राहुल गांधी ने आगे कहा, यह नोटबंदी जो इन्होंने की, जो जेएसटी लागू की है वो हिन्दुस्तान के गरीब लोगों को खत्म करने के औजार है. जीएसटी हिन्दुस्तान के गरीब लोग देते हैं. साथ ही राहुल गांधी ने दावा किया कि पीएम मोदी ने 16 लाख करोड़ रुपये अरबपतियों का कर्जा माफ किया है.

बेरोजगारी से लेकर दलितों पर बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, पेट्रोल का दाम बढ़ता जाता है. इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल का दम कम होता है, लेकिन भारत में पेट्रोल का दाम बढ़ता जाता है. संविधान से पहले इस देश में गरीबों के कोई अधिकार नहीं हुआ करते थे. राहुल गांधी ने कहा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत कम होगी लेकिन हिंदुस्तान में कीमत बढ़ती जाती है. आजादी से पहले गरीबों को कोई अधिकार नहीं थे राजा को थे. बीजेपी – आरएसएस आजादी से पहले का हिंदुस्तान चाहती हैं. बेरोजगारी पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, इस देश में युवा को रोजगार नहीं मिल सकता, बिना रोजगार के सर्टिफिकेट कचरा है. इस देश में IIM और IIT करने वाले को नौकरी नहीं मिल रही आपको कहां से मिलेगी. आपकी लाइफ बर्बाद हो रही है आप देख रहे हो मैं हैरान हूं, ये लोग आपको गुलाम बनाना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने कहा, आदिवासी राष्ट्रपति है, उन्होंने उनको अंदर मंदिर में जाने नहीं दिया राम मंदिर कार्यक्रम में किसी दलित पिछड़े को देखा? राष्ट्रपति को संसद उद्घाटन में भी नहीं आने दिया गया. गरीब जनरल कास्ट और दलितों/पिछड़ों के हाथ में क्या आ रहा है? 90 फीसदी आबादी का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, देश का बजट 90 अफसर बनाते हैं, उनमें से दलित, पिछड़ा, गरीब जनरल कास्ट, आदिवासी कितने है मैंने सोचा पता लगाते हैं. इनमें से 3 पिछड़े हैं, कहते हैं उनको की चुप बैठो वरना तुम्हारी ACR बिगाड़ देंगे, क्या ये अन्याय नहीं है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login