Explore

Search

October 8, 2025 12:35 pm

Budget 2025 Expectations: आम आदमी की उम्मीदें……..’टैक्स नियमों में बदलाव से लेकर प्रॉपर्टी के नुकसान की भरपाई तक…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ग्रांट थॉर्नटन इंडिया की एक सर्वे रिपोर्ट में टैक्सपेयर्स की प्राथमिकताओं और उम्मीदों को सामने लाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, 57% व्यक्तिगत करदाताओं ने आगामी बजट में टैक्स में कटौती की मांग की है. करदाताओं का मानना है कि ऐसे कदमों से उनकी डिस्पोजेबल इनकम में इजाफा होगा.

मनीकंट्रोल की एक खबर के अनुसार, ग्रांट थॉर्नटन के अखिल चंदना ने बताया कि नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के तहत टैक्स डिडक्शन की सीमा बढ़ाने और निकासी नियमों में ढील देने से रिटायरमेंट सेविंग्स को प्रोत्साहन मिल सकता है. इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के उपयोग पर परक्विजिट टैक्सेशन को स्पष्ट करने और EV खरीद पर डिडक्शन की बहाली से हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा.

आजा का सुविचार 22 Jan 2025

पुरानी और नई टैक्स व्यवस्था पर करदाताओं की राय

सर्वे में यह भी सामने आया कि नई टैक्स व्यवस्था अपनाने वाले 72% लोगों में से 63% अभी भी पुरानी व्यवस्था में अधिक प्रोत्साहन चाहते हैं. 46% करदाताओं ने नई व्यवस्था को आकर्षक बनाने के लिए टैक्स दरों को कम करने का सुझाव दिया, जबकि 26% ने छूट सीमा बढ़ाने की मांग की.

आवासीय संपत्ति और अपील प्रक्रिया में सुधार की आवश्यकता

53% उत्तरदाताओं ने नई टैक्स व्यवस्था के तहत हाउस प्रॉपर्टी लॉस के सेट-ऑफ की अनुमति देने की मांग की, वहीं 47% ने पुरानी व्यवस्था में ₹2 लाख की सीमा को बढ़ाने या हटाने का आग्रह किया. दूरसंचार ऑपरेटरों के लिए, COAI ने अपील निस्तारण के लिए समयसीमा तय करने और फॉर्म 26AS में विस्तृत डेटा समेकन जैसे सुधारों की सिफारिश की है. यह सर्वे करदाताओं की बढ़ती उम्मीदों को दर्शाता है, जिससे सरकार को बजट 2025 में अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर