Explore

Search

November 14, 2025 12:23 am

लेकिन BCCI के यू-टर्न ने बचा लिया! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले केएल राहुल के साथ हो सकता था खेला……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ICC Champions Trophy 2025 से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के साथ खेला होने की आशंका थी, क्योंकि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि उनको इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि सिलेक्टर्स ने उनको आश्वस्त किया है कि उनको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में चुना जाएगा। अब इसी मसले पर यू-टर्न देखने को मिल रहा है, जिसमें अब कहा जा रहा है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी चुने जाएंगे।

दरअसल, केएल राहुल को लेकर बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से पहले एक रिपोर्ट आई थी कि केएल राहुल वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। उनको आराम दिया जाएगा। इसके मायने ये निकाले जा रहे थे कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी जगह कोई और खेलेगा और वह अच्छा प्रदर्शन करेगा तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी में वही खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में होगा। ऐसे में केएल राहुल प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे। हालांकि, अब केएल राहुल को इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि उनको वनडे सीरीज में भी मौका मिलने जा रहा है।

Vitamin Deficiency: जानें उपाय! शरीर में विटामिन बी12 और डी की कमी से होती हैं गंभीर बीमारियां……..

टीओआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने केएल राहुल से वनडे सीरीज खेलने के लिए पूछा है। इसका मतलब है कि वे वनडे सीरीज खेलने वाले हैं और उनका सिलेक्शन वनडे सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होगा। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम का ऐलान थोड़ा देर से होने की संभावना है, क्योंकि अभी कई खिलाड़ी फिटनेस की समस्या का सामना कर रहे हैं। इनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। ये सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जा सकते हैं, लेकिन फिटनेस रिपोर्ट का अभी इंतजार है कि ये कब तक 100 फीसदी फिट होंगे।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर