Income tax recruitment 2025: आयकर विभाग में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड बी के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर विजिट कर आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन भर्ती प्रक्रिया के जरिए 08 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उम्मीदवारों केो नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिनों के भीतर आवेदन पत्र जमा करना होगा। आपको बता दें कि नोटिफिकेशन 31 दिसंबर 2024 को जारी हुआ था।
जयपुर जिला प्रशासन ने 50 दिन में खुलवाए 400 रास्ते……..’रास्ता खोलो अभियान’ ने राह की आसान……
शैक्षणिक योग्यता- कंप्यूटर एप्लीकेशन/कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री या मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.टेक.) (कंप्यूटर एप्लीकेशन में विशेषज्ञता के साथ) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर विज्ञान या कंप्यूटर प्रौद्योगिकी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
आयु सीमा- आयकर विभाग में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु से नियमों के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।
आवेदन फॉर्म भेजने का पता- आयकर विभाग के लिए इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गए सभी जरूरी कागजात नीचे बताए गए पते पर भेजने होंगे।
पोस्टिंग की जगह- दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, कानपुर, चंडीगढ़, कोलकाता और चेन्नई।
अन्य खास बातें-
-विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, फीडर कैटेगरी के विभागीय अधिकारी, जो प्रमोशन की लाइन में हैं, प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति के लिए विचार के पात्र नहीं होंगे।