Explore

Search

October 15, 2025 9:27 am

आसमान में प्लेन के पहिए जहां बंद हो जाते हैं, वहां मिला शव, हर कोई हैरान……….’व्हील वेल क्या होता है………

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शिकागो से हवाई के माउई द्वीप में पहुंचे एक विमान के ‘व्हील वेल’ में शव मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. एयरलाइन ने बुधवार को कहा कि हवाई द्वीप माउई में विमान के उतरने के बाद यूनाइटेड एयरलाइंस के जेटलाइनर के व्हील वेल में एक शव मिला है. एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार दोपहर को शिकागो के ओ’हारे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूनाइटेड फ्लाइट 202 के काहुलुई हवाई अड्डे पर उतरने पर विमान के लैंडिंग गियर वाले डिब्बों में से एक में शव पाया गया. मृतक व्यक्ति के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई.

Vitamin Deficiency: जानें उपाय! शरीर में विटामिन बी12 और डी की कमी से होती हैं गंभीर बीमारियां……..

क्या होता है व्हील वेल?

विमानन कंपनी और पुलिस विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. ‘व्हील वेल’ विमान के नीचे की ओर बनी वह खाली जगह होती जिसमें विमान के पहिए उड़ान भरने के बाद बंद होकर पहुंचते हैं. विमानन कंपनी ‘यूनाइटेड एयरलाइंस’ ने ईमेल से भेजे एक बयान में बताया कि शिकागो से मंगलवार को काहुलुई हवाई अड्डे पर पहुंची उड़ान संख्या-202 के ‘व्हील वेल’ में शव मिला.

विमान के अंदर से व्हील वेल तक पहुंचना आसान नहीं

विमानन कंपनी ने बताया कि ‘बोइंग 787-10’ के ‘व्हील वेल’ में केवल विमान के बाहर से ही पहुंचना संभव है और यह स्पष्ट नहीं है कि वह व्यक्ति इसमें कैसे पहुंचा होगा. माउई पुलिस ने ईमेल से भेजे बयान में कहा कि वह विमान के ‘व्हील वेल’ में शव मिलने के मामले की गहन जांच कर रही है. संघीय उड्डयन प्रशासन ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया. अधिकारियों ने बताया कि “व्हील वेल तक केवल विमान के बाहर से ही पहुंचा जा सकता था. इस समय, यह स्पष्ट नहीं है कि व्यक्ति व्हील वेल में कैसे या कब पहुँचा,” यूनाइटेड ने कहा कि वह जांच पर अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं और आगे की जांच कर रहे हैं.

अवैध यात्री था

फेडरल एविएशन एडमिनिश्ट्रेशन ने पहले कहा था कि व्हील स्टोरेज कम्पार्टमेंट में कम ऑक्सीजन का स्तर और उड़ानों के क्रूज़िंग ऊंचाई पर चढ़ने के दौरान अत्यधिक तापमान के कारण व्हील वेल या विमानों के अन्य क्षेत्रों में जीवित रहना बहुत मुश्किल होता है. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को यह नहीं कहा कि माउई में मृत पाया गया व्यक्ति एक अवैध यात्री था. बता दें कि इससे पहले भी लैंडिंग गियर कम्पार्टमेंट में यात्रा करने की कोशिश के कारण पिछले कुछ वर्षों में कई लोगों की मौत हो चुकी है. व्हील वेल विमान के नीचे की ओर बनी खाली जगह होती जिसमें पहिए उड़ान भरने के बाद बंद होकर पहुंचते हैं.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर