Explore

Search

October 15, 2025 9:58 am

Bigg Boss 18: इस बार नॉमिनेशन में उड़ेंगे दर्शकों के होश……’अविनाश, ईशा और विवियन को घरवालों ने लिया आड़े हाथ……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में जबरदस्त बज बना हुआ है. पिछले सप्ताह दिग्विजय राठी, यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज का सफर शो से खत्म हो गया. अब  बाकी घरवाले एक बार फिर से नॉमिनेशन में आकर खड़े हो गए हैं. हालांकि, इस बार जो नॉमिनेश होने वाला है वो दर्शकों के होश उड़ा देगा. दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सभी घरवाले एक दूसरे को नॉमिनेट करते नजर आ रहे हैं.

Heart Attack: वरना हार्ट अटैक का हो सकते हैं शिकार…….’सर्दियों में बूढ़े लोग जरूर कर लें ये काम……..

विवियन और अविनाश भड़के घरवाले

 

नॉमिनेशन टास्क की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां करणवीर मेहरा को ईशा को नॉमिनेट करते हुए देखा जा रहा है.

इसके बाद रजत दलाल आकर विवियन डीसेना को यह कहते हुए नॉमिनेट कर देते हैं कि वो गेम में कहीं खोते जा रहे हैं, इसलिए यह नॉमिनेशन उन्होंने विवियन को वेकअप कॉल के तौर पर दिया है. फिर शिल्पा शिरोडकर आती हैं और अविनाश मिश्रा को नॉमिनेट करती हैं.

कशिश और विवियन में हुई बहस

शिल्पा का कहना है कि अविनाश बहुत इरिटेटिंग लगते हैं. वहीं, चुम दरांग भी विवियन को नॉमिनेट करती हैं. इस पर कशिश बीच में कहती हैं कि उन्हें वो नहीं बोल सकते. वह कहती हैं कि अगर उस दिन उसने टाइम गॉड नहीं बनाया होता तो चाहत भी विवियन को फालतू भाव नहीं देती और न ही विवियन इतना नजर आता. इस पर विवियन भी कशिश को मुंहतोड़  जवाब देते हैं.

ये सदस्य हुए नॉमिनेट

हालांकि, अब इस सप्ताह नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, कशिश कपूर, सारा अफरीन खान और चाहत पांडे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं. सभी सदस्य अपने आप में बहुत स्ट्रॉन्ग है अब यह देखना बहुत दिलचस्प होने वाला है कि इस सप्ताह किस सदस्य का सफर शो में खत्म होने जा रहा है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर