Explore

Search

December 23, 2024 2:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

नागौर जिले: हवा में 8 बार पलटी कार, नहीं आई किसी को एक भी खरोंच, उठते ही बोले- ‘कोई चाय पिला दो’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान के नागौर जिले में शुक्रवार को हाईवे पर एक एसयूवी के आठ बार पलटने के बाद भी पांच यात्री चमत्कारिक रूप से बाल-बाल बच गए. सीसीटीवी में कैद हुई इस नाटकीय घटना में तेज रफ्तार कार नियंत्रण से बाहर हो गई और फिर एक कार शोरूम के सामने आकर रुक गई.

पांच यात्रियों को लेकर जा रही एसयूवी हाईवे पर तेज गति से जा रही थी, तभी मोड़ लेते समय ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. कुछ ही पलों में कार बार-बार पलटी और शोरूम के गेट से टकरा गई, जिससे गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया. कार क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी थी और मलबा चारों ओर बिखरा हुआ था.

Stage 4 Cancer: जानें क्या है दावा……..’इन देसी चीजों से सिद्धू की पत्नी ने दी कैंसर को मात……

ड्राइवर कार में से कूदा

दुर्घटना की गंभीरता के बावजूद किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. घटनास्थल से ली गई तस्वीरों में शोरूम के सामने कार उल्टी पड़ी हुई दिखाई दे रही है, जो दुर्घटना की भयावहता के बारे में बताती है. अधिकारियों ने बताया कि जब कार पलट रही थी, तब ड्राइवर उसमें से कूदने में कामयाब हो गया था.

कार सवारों ने उठते ही मांगी चाय

कार के रुकने के बाद बाकी चार यात्री बाहर निकल आए. पलटने के बाद कार शोरूम में घुस गई थी. शोरूम  के एक अधिकारी ने कहा, ‘किसी को चोट नहीं आई. एक खरोंच भी नहीं आई. अंदर घुसते ही उन्होंने चाय मांगी.’ इतनी बड़ी दुर्घटना पर यात्रियों की हल्की-फुल्की प्रतिक्रिया ने देखने वालों को हैरान कर दिया.

लोगों ने ली राहत की सांस

हालांकि सभी के सुरक्षित होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बताया जा रहा है कि ये लोग नागौर से बीकानेर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. हालांकि दुर्घटना का सही कारण अभी भी जांच के दायरे में है, लेकिन अधिकारियों ने दुर्घटना में तेज गति को एक कारण बताया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर