Wedding Traditions: भारत विविधताओं से भरा हुआ है. इस देश में कई संस्कृतियों, परंपराओं और धर्मों का समावेश पाया जाता है. हर समाज की अपनी एक अलग संस्कृति होती है, जो कि उनकी पहचान का एक अलग हिस्सा है. इसी तरह ही हर समाज में शादी की अलग-अलग रिवाजे भी होती हैं. लेकिन भारत के इस इलाके के रहने वाले लोगों की शादी का रिवाज आपको हैरान कर देगी. यहां शादी की एक अजीबोगरीब परंपरा है, जिसमें शादी के बाद एक हफ्ते तक दुल्हन को बिना कपड़ों के रहना पड़ता है. आइए जानते हैं कि यह खास परंपरा भारत के किस राज्य में है.
5 तरीकों से करें इसे हैंडल………’अनदेखे दुश्मन की तरह Mental Health की बैंड बजाती है एंग्जाइटी……
शादी की अनोखी परंपरा
भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के मनिकर्ण घाटी में बसे पिनी गांव में यह अनोखी परंपरा है. शादी होने के बाद दुल्हन को बिना कपड़ों के एक सप्ताह गुजारना पड़ता है. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन के बीच किसी भी तरह की कोई बात नहीं हो सकती है. यहां के लोगों के लिए यह परंपरा उनकी रीति रिवाजों का प्रमुख हिस्सा है, जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा बड़ी श्रद्धा से निभाई जाती है.
पुरुषों के लिए भी अलग परंपरा
इसके अलावा, इसी गांव में शादी के बाद सावन के महीने में भी कपड़ों को नहीं पहनने की परंपरा है. इस दौरान पांच दिनों तक सभी महिलाएं कपड़े नहीं पहनती हैं. वहीं इलाके के पुरुषों को भी इन दिनों मांस-मंदिरा या नशा करने की इजाजत नहीं होती है.
यह है मान्यता
पिनी गांव के स्थानीय निवासियों का मानना है कि यह परंपरा उनके पूर्वजों के समय से ही चली आ रही है. इस परंपरा को निभाने से समुदाय का लाभ होता है. वहीं उनका विश्वास है कि इस परंपरा को निभाने से गांव में उन्नति और खुशहाली आती है. हालांकि, इस तरह की परंपराएं बाहरी लोगों ठीक न लगे, लेकिन ये परंपरा स्थानीय लोगों को उनकी जड़ों से जोड़ती है.