‘बिग बॉस 18’ में हर नए हफ्ते की शुरुआत होते ही नॉमिनेशन होते हैं और हफ्ते के आखिर में ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में उन नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स में से किसी एक का ‘बिग बॉस’ के घर से पत्ता साफ हो जाता है। ऐसे में दर्शकों को यह जानने की बेहद उत्सुकता होती है कि किस कंटेस्टेंट का सफर शो से खत्म हो गया है। इस बार भी 6 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं, लेकिन एविक्शन से पहले मेकर्स ने शो में अब बड़ा उलटफेर कर दिया है।
5 तरीकों से करें इसे हैंडल………’अनदेखे दुश्मन की तरह Mental Health की बैंड बजाती है एंग्जाइटी……
कौन होगा ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर?
पिछले हफ्ते यह खबर आ रही थी सलमान खान के शो में डबल एविक्शन देखने को मिलने वाला है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और सिर्फ वाइल्ड कार्ड बनकर आईं अदिति मिस्त्री ही घर से बेघर हुई। इसके बाद बाकी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स एविक्शन की प्रक्रिया से बच गए। वहीं, इस बार रियलिटी शो से बाहर होने की लिस्ट में करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, सारा, चुम, कशिश कपूर और दिग्विजय राठी का नाम शामिल है।
ऐसे में ‘बिग बॉस 18’ के फैंस यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि कौन इस बार शो से बाहर होने वाला है, लेकिन आपको बाद दें कि मेकर्स ने अब एक नया गेम खेल दिया है। बिग बॉस से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट देने वाले पेज बिग बॉस तक की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले सभी कंटेस्टेंट से पूछा जाता है कि वह नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसे बाहर करना चाहते हैं। ऐसे में अविनाश ने करणवीर का नाम लिया। इसके बाद ईशा ने दिग्विजय का नाम लिया, शिल्पा और करण ने सारा का नाम लिया, एडिन, यामिनी, सारा, बग्गा और कशिश ने चुम नाम लिया और आखिर में श्रुतिका, चुम, विवियन, चाहत, रजत और दिग्विजय ने कशिश का नाम लिया।
ऐसे में कशिश कपूर को घर वालों से सबसे ज्यादा वोट मिले, लेकिन लास्ट में नो एविक्शन की घोषणा की गई। ऐसे में इस हफ्ते भी ‘बिग बॉस 18’ से कोई नहीं जाने वाला है। इस बात से अब बिग बॉस के फैंस काफी नाराज हो गए हैं।