Explore

Search

November 15, 2025 10:33 pm

Maha Kumbh 2025: यमुना प्राधिकरण लगाएगा स्टॉल……..’महाकुंभ में दिखेगी नोएडा एयरपोर्ट और फिल्म सिटी की झलक…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

महाकुंभ 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी की भव्य झलक देखने को मिलेगी। यमुना प्राधिकरण प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में 20 हजार वर्गफीट के स्टॉल के माध्यम से नोएडा की विकास परियोजनाओं को प्रदर्शित करेगा। संगम के पवित्र जल में स्नान करने के लिए देश दुनिया के लोग प्रयागराज पहुंचेंगे। आइए जानें महाकुंभ में नोएडा के भविष्य की एक झलक।

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के जरिये देश दुनिया के लोगों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) व फिल्म सिटी (Noida Film City) की झलक देखने को मिलेगी। प्रदेश सरकार के विभिन्न विभाग महाकुंभ में अपनी विकास परियोजनाओं को प्रदर्शित करेंगे।

इसमें यमुना प्राधिकरण भी शामिल होगा। प्राधिकरण को स्टॉल के लिए 20 हजार वर्गफीट स्थान आवंटित किया गया है।

Stage 4 Cancer: जानें क्या है दावा……..’इन देसी चीजों से सिद्धू की पत्नी ने दी कैंसर को मात……

बदलते प्रदेश की दिखेगी झलक

प्रयागराज में अगले माह महाकुंभ शुरू होगा। संगम के पवित्र जल में स्नान करने के लिए देश दुनिया के लोग प्रयागराज पहुंचेंगे। प्रदेश सरकार महाकुंभ के जरिये बदलते उत्तर प्रदेश की झलक दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाने जा रही है। इसके लिए विभागों को महाकुंभ में विकास परियोजनाओं को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी विभागों को स्टॉल के लिए स्थान आवंटित किया गया है।

यमुना प्राधिकरण भी लगाएहा स्टॉल

यमुना प्राधिकरण को भी अरेल रीजन के सेक्टर 23 में बीस हजार वर्ग फीट स्थान स्टॉल लगाने के लिए आवंटित किया गया है। प्राधिकरण के निवेश सेल के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि महाकुंभ में नोएडा इंटरनेशनल एरपोर्ट, फिल्म सिटी व औद्योगिक परियोजनाओं के माडल प्रदर्शित किए जाएंगे।

परियोजनाओं को दी जाएगी जानकारी

महाकुंभ में आने वालों को इन परियोजनाओं की जानकारी दी जाएगी। प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक क्लस्टर विकसित किए जा रहे हैं। इसमें बड़े पैमाने पर औद्योगिक निवेश व रोजगार सृजन होगा। प्रदेश को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में यमुना प्राधिकरण अहम भूमिका निभाएगा।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर