Explore

Search

November 16, 2025 12:09 am

Rajasthan Roadways: एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधाएं………’गुजरात मॉडल पर निखरेंगे राजस्थान के यह 8 रोडवेज बस स्टैंड…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Rajasthan Roadways: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से बदहाल बस स्टैंडों की कायाकल्प करने की तैयारी शुरू हो गई है। रोडवेज गुजरात मॉडल की तर्ज पर बस स्टैंडों को आधुनिक बनाएगा। यहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएगी। एक बस स्टैंड को अत्याधुनिक सुविधाओं से विकसित करने पर 150 से 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए पीपीपी मोड (बीओटी) पर काम किया जा रहा है। रोडवेज ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले फेस में राज्य के आठ बस स्टैडों को शामिल गया है। इनका सर्वे कराकर रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।

Myths Vs Facts: जानें इस बात में कितनी सच्चाई……..’पीरियड्स के दौरान एक्सरसाइज करने से बढ़ सकता है दर्द…….

इसलिए जरूरत

रोडवेज घाटे में चल रही है। रोडवेज के पास सौंदर्यकरण के लिए फंड नहीं है। निगम हर महीने 90 करोड़ रुपए के नुकसान में हैं। वर्तमान हालत बस चलाने तक की नहीं है। लेकिन रोडवेज के पास करोड़ों की जमीनें हैं जिन्हें कॉमर्शियल उपयोग कर सौन्दर्यकरण के साथ आय बढ़ाई जाएगी।

पहले फेस में ये 8 बस स्टैंड शामिल

पहले फेज में रोडवेज के भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बीकानेर, ब्यावर और बूंदी को शामिल किया है। इसके लिए सलाहकार कंपनी को नियुक्त कर लिया गया है, जो प्लान तैयार कर रही है। सरकार ने कुछ बस स्टैंडों को विकसित करने की बजट में घोषणा की थी। उनमें कोटा और दूदू भी थे, लेकिन पीपीपी मोड पर इन्हें विकसित करने पर वित्त विभाग ने आपत्ति लगाई है। विभाग ने पहले फिजिबिलिटी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

वाहनों के आने-जाने की अगल व्यवस्था

बस स्टैडों को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि यहां यात्री ही नहीं, अन्य लोगों का भी आना-जाना बना रहे। बस स्टैंड पर रेस्टोरेंट, कैफे, एसी वेटिंग हॉल, एटीएम, सुलभ शौचालय सहित ठहरनेे की सुविधा भी मिलेगी। मॉल में जो सुविधाएं होती हैैं वे भी दी जाएंगी। बस स्टैंड पर चार मंजिला बिल्डिंग बनाने के साथ ही अन्य सुविधाएं रहेगी। बस स्टैंड को हैरिटेज लुक और स्थानीय संस्कृति के आधार पर विकसित किया जाएगा।

निजी डवलपर्स आमंत्रित

बस स्टैंडों को गुजरात मॉडल पर विकसित कर रहे हैं। पहले फेज में आठ बस स्टैंडों को शामिल किया है। रोडवेज के बस स्टैंड पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं देखने को मिलेंगी।

इन बस स्टैंडों को बीओटी के आधार पर विकसित किया जा रहा है। इसके लिए निजी डवलपर्स को आमंत्रित किया जाएगा। रोडवेज किस तरह से कंपनी से आय अर्जित करेगा, इसका प्लान तैयार किया जा रहा है। पूरे बस स्टैंड को कंपनी विकसित करेगी। एक हिस्से को कॉमर्शियल उपयोग में कंपनी लेगी। उस पर मॉल बनाया जाएगा। वहीं दूसरे हिस्से में रोडवेज बसों का संचालन करेगी। कंपनी की ओर से पूरे बस स्टैंड का मेटिनेंस किया जाएगा।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर