7th Pay Commission: दिवाली पर केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 3 फीसदी डीए में हाईक दी थी. उसके बाद कई राज्यों ने अपने-अपने यहां कर्मचारियों का डीए बढ़ाया था. अब गुजरात से खुशखबरी सामने आ रही है. वहां की सरकार ने भी अपने 9 लाख राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा कर दिया है. साथ ही केन्द्र सरकार की तर्ज पर जुलाई से ही बढ़ा हुआ भत्ता काउंट करने के लिए कहा गया है. हालांकि बढ़ी हुई सलरी जनवरी 2025 में कर्मचारियों के खाते में क्रेडिट की जाएगी. बताया जा रहा है कि 6 माह का एरियर कर्मचारियों के खाते में डाला जाएगा. इसके निर्देश मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दे दिये हैं.
Stage 4 Cancer: जानें क्या है दावा……..’इन देसी चीजों से सिद्धू की पत्नी ने दी कैंसर को मात……
अभी इतना मिलता है डीए
आपको बता दें कि वर्तमान में गुजरात के राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 50 फीसदी दिया जाता है. वित्त विभाग ने गुजरात राज्य सेवा (वेतन संशोधन) नियम, 2016 के तहत डीए को मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर मूल वेतन का 53 प्रतिशत करने का प्रस्ताव जारी किया. आपको बता दें कि गुजरात सरकार ने अपने लगभग नौ लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में मूल वेतन का 3 प्रतिशत से 53 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की घोषणा की है.. , यह निर्णय 1 जुलाई, 2024 से लागू होगा.
इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
सभी राज्य सरकार और पंचायत कर्मचारी, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी, और 7 वें वेतन आयोग के तहत आने वाले सहायता प्राप्त गैर-सरकारी स्कूलों के कर्मचारी इस बढ़ोतरी से लाभान्वित होंगे. राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए को 1 जुलाई-2024 से मौजूदा 50 प्रतिशत की दर से 3 प्रतिशत बढ़ाकर 53 प्रतिशत करने का मामला सरकार के विचाराधीन था. बताया जा रहा है कि गुजरात सरकर ने सभी राज्यों के बाद ही कर्मचारियों का डीए बढाने का निर्णय लिया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश सहित तमाम राज्य अपने कर्मचारियों के डीए में इजाफा कर चुके हैं.,