जयपुर। राह चलते लोगों से मोबाइल झपट्टा मारकर लूटने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लूटा हुआ मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया गया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस बदमाश के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हंसराज वर्मा उर्फ हंसु को गिरफ्तार किया। हंसराज का निवास स्थान बाटोदा, जिला गंगापुर सिटी है। आरोपी ने राह चलते लोगों से मोबाइल झपटने की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पास से लूटा हुआ एक मोबाइल बरामद किया। साथ ही वह जिस दुपहिया वाहन का उपयोग करता था, वह भी बरामद किया गया है। इस दुपहिया वाहन को शिप्रा पथ इलाके से चोरी किया गया थर।
5 तरीकों से करें इसे हैंडल………’अनदेखे दुश्मन की तरह Mental Health की बैंड बजाती है एंग्जाइटी……
पुलिस ने बताया कि आरोपी हंसराज वर्मा के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह एक शातिर अपराधी है, जो लगातार अपराधों में लिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि इससे जुड़े और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।