Explore

Search

December 27, 2024 1:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

RTO: परिवहन विभाग में अनोखा मामला आया सामने……..’चालक की लापरवाही तो टीआइ ने खुद की गाड़ी का काटा चालान…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यह सच है। राजधानी जयपुर में आरटीओ- प्रथम की ओर से नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ ऑपरेशन कवच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान आरटीओ के ही उड़नदस्ते के वाहन का चालान कटने का अनोखा मामला सामने आया। विभाग के एक टीआइ ने चैकिंग पॉइंट की तरफ जा रहे अपने ही वाहन का चालान काट दिया जो अब विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।

8th Pay Commission: ये होगा सैलरी स्ट्रक्चर, सरकार करेगी ऐलान………’8वें वेतन आयोग में 18,000 नहीं, 34,500 रुपये होगी न्यूनतम बेसिक सैलरी……

यह है मामला

परिवहन निरीक्षक यशपाल शर्मा उडनदस्ते के वाहन में चैकिंग पॉइंट की ओर जा रहे थे। जयपुर में 200 फीट मेट्रो तिराहे पर चालक ने तेज गति से वाहन दौड़ाते हुए लाल बत्ती पार कर दी और वाहन बीच सड़क पर बंद हो गया, जिससे अन्य वाहनों को परेशानी हुई। चालक की लापरवाही देखते हुए परिवहन निरीक्षक ने मौके पर ही सरकारी वाहन का चालान काट दिया। सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालक और पास बैठे गार्ड का भी चालान काटा गया, जिससे कुल 5,500 रुपए का चालान बना।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर