Explore

Search

December 26, 2024 6:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: माउंट आबू में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, गंगानगर, हनुमानगढ़ में कोहरा छाया……..’राजस्थान में 17 नवंबर से बढ़ेगी सर्दी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हुई हल्की बर्फबारी का असर अब मैदानी राज्यों में दिखने लगा। राजस्थान में रात के साथ दिन के तापमान में भी 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गए। हिल स्टेशन माउंट आबू में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हनुमानगढ़-गंगानग

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में पर वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव है, जिससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख एरिया में बारिश, बर्फबारी का दौर अगले कुछ दिन जारी रह सकता है। इस सिस्टम के जाने के बाद राजस्थान मे 17 नवंबर से समेत अन्य राज्यों में तापमान में और भी गिरावट होगी।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। बाड़मेर के अलावा फलोदी, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालोर, बारां, उदयपुर, जयपुर और अजमेर में भी दिन के अधिकतम तापमान में 1 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई। करौली, सिरोही, फतेहपुर, चूरू, बीकानेर, फलोदी, कोटा, पिलानी, भीलवाड़ा और अजमेर में कल अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

क्यों पड़ती हैं इस चक्कर में कि बाद में शर्मिंदा होना पड़े…….’करीना कपूर को कैमरे से बचते देख बोले लोग……

कोहरे, धुंध से दिन में हुई ठंडक

गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में कल दिनभर हल्का कोहरा, धुंध रही, जिससे यहां दिन में सूरज की तपिश कम रही। अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई। गंगानगर में अधिकतम तापमान 26.8 और हनुमानगढ़ में 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन शहरों में मौसम विभाग ने आज भी पूरे दिन धुंध छाए रहने की संभावना जताई है।

रात में बढ़ी सर्दी, 7 शहरों का पारा 15 डिग्री से नीचे आया

वहीं, राजस्थान में उत्तरी हवाओं के असर से रात का तापमान भी गिर गया। 7 शहरों में कल न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। सबसे ज्यादा सर्दी माउंट आबू में रही, जहां न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सिरोही में न्यूनतम तापमान 12.2, फतेहपुर 13.3, जालोर में 14.8, सीकर में 14, भीलवाड़ा में 14.8 और अजमेर में 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

भिवाड़ी की एयर क्वालिटी सबसे खराब रही

राजस्थान में सबसे खराब एयर क्वालिटी भिवाड़ी 310 रही। इसके बाद बीकानेर की हवा सबसे जहरीली रही। वहीं जयपुर के आदर्श नगर एरिया में 104, मानसरोवर एरिया में 194, एमआई रोड पर 142, सीतापुरा एरिया में 213, मुरलीपुरा एरिया में 150 और शास्त्री नगर एरिया में 134 दर्ज हुआ।

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)

शहर एक्यूआई
अजमेर 87
अलवर 97
बाड़मेर 109
भरतपुर 140
भिवाड़ी ​​​​​​​ 310
बीकानेर 294
चूरू​​​​​​​ 209
दौसा 130
धौलपुर ​​​​​​​ 102
हनुमानगढ़ ​​​​​​​ 188
झुंझुनूं ​​​​​​​ 177
जोधपुर 184
कोटा 203
नागौर ​​​​​​​ 162
पाली 135
सीकर 169
गंगानगर 139
टोंक 252
उदयपुर 136

 

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 33.4 12.4
भीलवाड़ा 33 14.8
अलवर 32.5 16.8
जयपुर 32.2 18.4
पिलानी 33.6 16.8
सीकर 31 14
कोटा 33.3 18.2
चित्तौड़गढ़ 34.3 17
उदयपुर 31 15
बाड़मेर 35.2 21.6
जैसलमेर 32.3 18.6
जोधपुर 34.7 17
फलौदी 33.2 21.6
बीकानेर 33.3 19.5
चूरू 33.5 15.4
गंगानगर 26.8 19.3
धौलपुर 34.6 18
बारां 32.1 16.2
हनुमानगढ़ 26.5 19.4
जालौर 34.6 14.8
सिरोही 33.9 12.2
फतेहपुर 33.6 13.3
हनुमानगढ़ 33.2 16.6
माउंट आबू 21.4 10.4
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर