Explore

Search
Close this search box.

Search

November 7, 2024 3:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: जानें क्‍या है खास………’कुछ घंटों का बचा है इंतजार, जयपुर वासियों को मिलेगी सौगात…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: यदि आप राजस्‍थान के जयपुर शहर में रहने वाले हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आपको कुछ घंटो के भीतर एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. दरअसल, यह सौगात जयपुर इंटरनेशन एयरपोर्ट से जुड़ी हुई है. जयपुर एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों के पास अगले 48 घंटो के भीतर आवागमन के लिए एक नहीं बल्कि दो टर्मिनल होंगे.

जी हां, 26 अक्‍टूबर को जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन का उद्घाटन होने वाला है. इन नए टर्मिनल का उद्घाटन राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा करेंगे. जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, करीब 1.5 मिलियन क्षमता वाले टर्मिनल वन से इंटरनेशनल फ्लाइट्स का ऑपरेशन 27 अक्टूबर की मध्यरात्रि से शुरू कर दिया जाएगा.

उन्‍होंने बताया कि टर्मिनल वन में लैंड होने वाली पहली फ्लाइट एतिहाद एयरवेज की होगी. अबूधाबी से आने वाली यह फ्लाइट 27 अक्‍टूबर को करीब 2.10 बजे लैंड होगी. इस अवसर को खास बनाने के लिए इस फ्लाइट को वॉटर कैनन सैल्‍यूट भी दिया जाएगा. साथ ही, इस फ्लाइट से आने वाले सभी पैसेंजर्स का टर्मिनल वन में भव्‍य स्‍वागत किया जाएगा.

Rajasthan News: जौहरी बाजार होगा राममय, छोटी चौपड़ पर दिखेगा मिश्र का पिरामिड……..’एमआई रोड राइजिंग राजस्थान की थीम पर सज रहा……

टर्मिनल वन में पैसेंजर्स को मिलेंगी यह सहूलियतें

जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन में पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए 10 चेकइन काउंटर तैयार किए गए हैं. इसके अलावा, डिपार्चर एरिया में ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के 10 और एराइवल एरिया में 14 काउंटर बनाए गए हैं. पैसेंजर्स को प्रि-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक की लंबी लाइनों से बचाने के लिए पर्याप्‍त संख्‍या में सिक्‍योरिटी काउंटर लगाए गए हैं.

इसके अलावा, टर्मिनल वन की सिक्‍योरिटी के लिए 100 से अधिक कर्मियों को लगाया गया है. इनमें सीआईएसएफ, प्राइवेट गार्ड और पार्किंग स्‍टाफ शामिल हैं. इसके अलावा, टर्मिनल के एफ एंड बी आउटलेट को भी 27 अक्‍टूबर से शुरू कर दिया जाएगा. टर्मिनल में मेडिकल रूम, चौबीसों घंटे एम्बुलेंस और लाउन्ज की सुविधा भी उपलब्‍ध होगी.

इतनी तेजी से हो रही है पैसेंजर्स की संख्‍या में इजाफा

वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, जयपुर एयरपोर्ट पर सालाना करीब 7 फीसदी की दर पैसेंजर्स की संख्‍या में इजाफा हो रहा है. 2023 में एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से करीब 5.4 लाख यात्रियों ने हवाई सफर किया था. टर्मिनल वन आने के बाद पैसेंजर्स की इस बढ़ोत्‍तरी को दो टर्मिनल के जरिए बेहतर तरीके से समायोजित किया जा सकेगा.

उन्‍होंने बताया कि बीते दिनों जयपुर एयरपोर्ट से नए डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स में कनेक्टिविटी बढ़ी है. बीते कुछ समय में जहां डोमेस्टिक रूट् में अयोध्‍या और बीकानेर को जोड़ा गया है, वहीं इंटरनेशनल रूट्स में अबूधाबी और कुआलालंपुर नए डेस्टिनेशन के तौर पर जयपुर एयरपेार्ट से जुड़े हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर