Mutual Fund Scheme: एक साल के लिए आप कहीं पैसा लगाएं और आपको 65 से 85 फीसदी रिटर्न मिल जाए। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा तो स्टॉक मार्केट में ही पॉसिबल है, लेकिन अब म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम भी स्टॉक मार्केट की ही तरह रिटर्न देने लगी हैं। बाजार में ऐसे कई इक्विटी म्यूचुअल फंड हैं, जिनमें सिर्फ 1 साल में 65 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल गया है। वहीं, इसका लंबी अवधि में भी रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है। तभी तो इन स्कीम ने 5 साल की एसआईपी का रिटर्न चेक करें तो ये चैंपियन साबित होती हैं।
ऐसे फंडों में पैसा लगाने से निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है और वे अपने छोटे से अमाउंट को को बढ़िया फंड में तबदील कर सकते हैं। हालांकि कहा भी गया है कि शेयर बाजार का रिटर्न रिस्क के अधीन होता है, लेकिन कुछ म्युचुअल फंडों ने बढ़िया रिटर्न देकर निवेशकों को रिझाया है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ फंड जो 1 साल का रिटर्न 65 फीसदी या इससे ज्यादा दे रहे हैं।
Health Tips: हद से ज्यादा Stress……..’Skin को खराब कर सकता है!
इन फंडों का रिटर्न रहा बेहतर
सीपीएसई ईटीएफ
- 1 साल में रिटर्न 185.71%
- 5 साल की एसआईपी का रिटर्न 48.65% सालाना
- 10 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू: 19,24,588 रुपये
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड
- 1 साल में रिटर्न 72.56%
- 5 साल की एसआईपी का रिटर्न सालाना 42.86%
- 10 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू 16,89,128 रुपये
एलआईसी एमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
- 1 साल में रिटर्न 68.39%
- 5 साल की एसआईपी का रिटर्न 39.01%
- 10 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू 15,46,959 रुपये
बंधन इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड
- 1 साल में रिटर्न 66.42%
- 5 साल की एसआईपी का रिटर्न 41.57% सालाना
- 10 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू 16,40,280 रुपये
निप्पॉन इंडिया निफ्टी नेक्स्ट 50 जूनियर बीईएस एफओएफ
- 1 साल में रिटर्न 66.35%
- 5 साल की एसआईपी का रिटर्न 28% सालाना
- 10 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू 11,94,003 रुपये
आईसीआईसीआई पूडेंशियल निफ्टी नेक्स्ट 50 ईटीएफ
- 1 साल में रिटर्न 66.11%
- 5 साल की एसआईपी का रिटर्न 28.21% सालाना
- 10 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू: 12,01,786 रुपये
यूटीआई निफ्टी नेक्स्ट 50 ईटीएफ
- 1 साल में रिटर्न 66.09%
- 5 साल की एसआईपी का रिटर्न 28 22% सालाना
- 10 हजार मंथली एसआईपी की वेल्यू 12,01,860 रुपये
एसबीआई निफ्टी नेक्स्ट 50 ईटीएफ
- 1 साल में रिटर्न 66.06%
- 5 साल की एसआईपी का रिटर्न 28.13% सालाना
- 10 हजार मथली एसआईपी को वैल्यू 11,99,536 रुपये
निप्पॉन इंडिया ईटीएफ निफ्टी नेक्स्ट 50 जूनियर बीईएस
- 1 साल में रिटर्न 66%
- 5 साल की एसआईपी का रिटर्न 28.08% सालाना
- 10 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू 11,98,042 रुपये
डीएसपी निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड
- 1 साल में रिटर्न 65.68%
- 5 साल की एसआईपी का रिटर्न 27.93% सालाना
- 10 हजार मंथली एसआईपी की वैल्यू 11,93, 855 रुपये
स्टॉक मार्केट से सेफ है म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड में निवेश, सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश की तुलना में एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है। इक्विटी म्यूचुअल फंड में में स्टॉक मार्केट की तरह ही अलग-अलग कैटेगरी हैं। मसलन लार्जकैप, मिडकैप या स्मॉलकैप फंड। जो निवेशक सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा रिटर्न की इच्छा रखते हैं, उनके लिए म्यूचुअल फंड बेहतर है।
असल में किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में अलग अलग कंपनियों के स्टॉक शामिल होते हैं। वहीं कुछ स्कीम में अलग अलग सेक्टर से अलग अलग स्टॉक निवेश के लिए चुने जाते हैं। इससे पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड हो जाता है।
रिटर्न मिलने के चांस क्यों ज्यादा
म्यूचुअल फंड में काबिल और अनुमती फंड मैनेजर को देखरेख में निवेश किया जाता है। फंड मैनेजर जपनी स्टडी या रिसर्च के आधार पर किसी म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो में शेयरों को शामिल करता है। उनका ध्यान मजबूत बोथ वाली और मुनाफा कमाने वाली कंपनियों पर होता है, ताकि इसका फायदा स्टॉक में बोथ के रूप में मिले।