Explore

Search

October 15, 2025 2:01 am

Rajasthan News: दिवाली से पहले राजस्थान की जनता को मिल गया बड़ा तोहफा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। दिवाली से पहले भजनलाल सरकार ने राजस्थान की जनता को बड़ी सौगात दी है। प्रदेशभर में 1508.48 किमी की नई सड़कों का निर्माण होगा। साथ ही कई जिलों में पुल और हाइलेवल ब्रिज बनाए जाएंगे। इसके लिए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 1725.73 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। बता दें कि बजट घोषणा 2024-25 के क्रम में यह स्वीकृति जारी की गई है।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान में 1725 करोड़ की लागत की 1508.48 किमी नई सड़कों के निर्माण, चौड़ाईकरण एवं पुल निर्माण व अन्य कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है। अब सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जल्द ही इन कार्यों के टेंडर जारी कर यह निर्माण कार्य करवाएं जाएंगे। अच्छी बात ये है कि प्रदेशभर में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।

इस कंटेस्टेंट को हरा टॉप 3 में पहुंचे करणवीर…..’खतरों के खिलाड़ी 14 को मिल जाएगा विनर….

राजस्थान के इन जिलों में बनेंगी सड़कें

अजमेर में 30 करोड़ की लागत से 34 किमी, अलवर में 35 करोड़ से 36 किमी, बालोतरा में 38 करोड़ से 47.40 किमी, बांसवाड़ा में 35 करोड़ से 27.50 किमी, बारां में 56.50 करोड़ से 36.40 किमी, बाड़मेर में 10 करोड़ से 26 किमी, ब्यावर में 45 करोड़ से 73 किमी, भरतपुर में 0.30 करोड़ से 4.50 किमी, भीलवाड़ा में 48 करोड़ से 39.40 किमी, बीकानेर में 30.90 करोड़ से 51 किमी, चित्तौड़गढ़ में 321.61 करोड़ से 180 किमी, दौसा में 36 करोड़ से 48 किमी, डीग में 125 करोड़ से 30.90 किमी, डूंगरपुर में 10 करोड़ से 14 किमी, गंगापुरसिटी में 15 करोड़ से 23 किमी, हनुमानगढ़ में 0.40 करोड़ से 3.60 किमी, जयपुर में 33 करोड़ से 36 किमी, झालावाड़ में 43.53 करोड़ से 41 किमी, झुंझुनूं में 36 करोड़ से 12 किमी, जोधपुर में 40 करोड़ से 55 किमी की सड़कें बनाई जाएगी।

इसके अलावा करौली में 30.60 करोड़ से 5734 किमी, केकड़ी में 25 करोड़ से 11 किमी, केकड़ी-मालपुरा में 24 करोड़ से 20 किमी, कोटपूतली में 17.60 करोड़ से 21.50 किमी, नागौर में 47 करोड़ से 74 किमी, नीमकाथाना में 46 करोड़ से 40 किमी, पाली में 42.77 करोड़ से 62 किमी, फलौदी में 20 करोड़ से 25 किमी, राजसमंद में 18.50 करोड़ से 13.50 किमी, सलूम्बर में 35 करोड़ से 31 किमी, सांचौर में 12.50 करोड़ से 25 किमी, सवाईमाधोपुर में 97 करोड़ से 71 किमी, सीकर में 62.82 करोड़ से 76.30 किमी, श्रीगंगानगर में 66 करोड़ से 39 किमी, श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ में 40 करोड़ से 25 किमी और टोंक में 45 करोड़ की लागत से 60.70 किमी की सड़कें बनेंगी।

यहां बनेंगे पुल-हाईलेवल ब्रिज

राजस्थान के उदयपुर, सिरोही, कोटा, जहाजपुर और जालोर में पुल और हाईलेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। उदयपुर में 30 करोड़ की लागत से 20.08 किमी की सड़क व पुल, सिरोही में 32.70 करोड़ की लागत से 12 किमी की सड़क व पुल, कोटा में 14 करोड़ की लागत से 1.30 किमी की सड़क व पुलिया, शाहपुरा के जहाजपुर में 15 करोड़ रुपए की लागत से हाईलेवल ब्रिज और जालोर में 19 करोड़ की लागत से नदी पर पुल निर्माण होगा।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर