Explore

Search

December 21, 2024 9:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आम आदमी पार्टी: जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल ने मांगा जनता का फैसला………’मैं ईमानदार हूं तो वोट देना…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजदरीवाल ने आज जंतर मंतर पर जनता की अदालत लगाई।  इसके लिए दिल्ली भर सेजन लोगों को बुलाया गया। केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यह पहली जनता की अदालत थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और पीएम मोदी पर उनके खिलाफ षडयंत्र रचने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने आरएसएस से पांच बड़े सवाल भी पूछे।

ये आना वाला चुनाव मामूली चुनाव नहीं है ये अग्निपरीक्षा है। अगर लगता है कि मैं ईमानदार हू तो वोट देना नहीं लगता है तो वोट मत देना। ये झाड़ू अभिमान है। ये झाड़ू का बटन तभी दबाना जब लगे कि केजरीवाल ईमानदार है।

अरविंद केजरीवाल ने जनता की अदालत को संबोधित करते हुए आरएसएस से 5 सवाल पूछे। उन्होंने कहा,  आरएसएस वाले कहते हैं हम राष्ट्रवादी हैं आरएसएस वाले कहते हैं कि हम देशभक्त हैं आज पूरे सम्मान के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत जी मैं पूरे सम्मान के साथ मोहन भागवत से पांच प्रश्न पूछना चाहता हूं।

सीएम पुष्कर: चारधाम यात्रा के पास ही होगी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था…..

पहला सवाल- क्या आप नहीं मानते कि यह भारतीय जनतंत्र के लिए हानिकारक है

जिस तरह मोदी जी देश भर में लालच देकर या ईडीसीबीआई के जरिए धमकी देकर डरा कर दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़ रहे हैं,  सरकार गिरा रहे हैं, क्या यह देश के लिए सही है।

दूसरा सवाल- क्या इस प्रकार की राजनीति से आप सहमत हो।

देश भर में सबसे भ्रष्टाचारी नेताओं को मोदी जी ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। जिन नेताओं को कुछ दिन पहले मोदी जी ने खुद भ्रष्टाचारी घोषित किया था जिन नेताओं को अमित शाह जी ने खुद भ्रष्टाचारी बोला था कुछ दिन के बाद उन्हें भाजपा में शामिल कर लिया।  मैं भवन भागवत जी से पूछना चाहता हूं क्या इस प्रकार की राजनीति से आप सहमत हो।

तीसरा सवाल- मोदी जी को गलत हरकत करने से रोका?

बीजेपी आरएसएस की कोख से पैदा हुई> कहा जाता है यह देखना आरएसएस की जिम्मेदारी है कि भाजपा  भ्रष्ट न हो। मैं मोहन भागवत जी से पूछना चाहता हूं क्या आप आज की भाजपा के कदमों के सहमत हैं। मोहन यादव जी बताएं क्या आपने मोदी जी को यह गलत हरकत करने से रोका की नहीं।

चौथा सवाल- क्या बेटा इतना बड़ा हो गया कि मां को आंखे दिखाने लगा?

जेपी नड्डा जी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि बीजेपी को आरएसस की जरूरत नहीं है। आरएसएस बीजेपी की मां के समान है कि नहीं। क्या बेटा इतना बड़ा हो गया कि वह मां को आंखें दिखाने लग गया।

पांचवा सवाल- क्या 75 साल वाला कानून पीएम मोदी के लिए लागू नहीं?

मोहन भागवत जी से मैं कहना चाहता हूं आप ही लोगों ने मिलकर कानून बनाया था कि 75 साल की उम्र के होने के बाद कोई भी रिटायर हो जाएगा। इस कानून के तहत आडवाणी जी को रिटायर कर दिया। मुरली मनोहर जी को रिटायर कर दिया। क्या यह कानून मोदी जी पर लागू नहीं होना चाहिए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज मेरे पास रहने के लिए घर तक नहीं है। अभी श्राद्ध चल रहे हैं। श्राद्ध खत्म होते ही मैं सीएम आवास भी छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा, अगर में बेईमान होता तो क्या मैं बिजली बिल माफ कर पाता। उन्होंने कहा, बीजेपी की 22 राज्यों में सरकार है लेकिन एक भी राज्य में बिजली बिल माफ नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने जनता की अदालत को संबोधित करते हुए कहा, पीएम मोदी ने षडयंत्र रचकर उनकी ईमारदारी पर चोट की और उन्हें औऱ उनके पार्टी नेताओं को बेईमान साबित करने की कोशिश की।

मनीष सिसोदिया ने कहा, मैं अरविंद केजरीवाल से 26 साल की अदालत में कभी 18 घंटे दूर नहीं रहा और इन लोगों ने हमें 18 महीनें दूर रखा। मैं अरविंद केजरीवाल के लिए हमेशा लक्ष्मण की तरह खड़ा रहूंगा।

मनीष सिसोदिया ने जनता की अदालत को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने उनको तोड़ने की काफी कोशिश की। उन्होंने कहा, मेरा अकाउंट फ्रीज घर दिया गया। मेरा घर फ्रीज कर दिया गया। मुझे मेरे बेटे की फीस भरने के लिए भी लोगों के सामने हाथ फैलाने पड़ गए थे। उन्होंने आगे कहा, जब यह लोग मुझे अंदर से नहीं तोड़ पाए तो बाहर से भी तोड़ना शुरू कर दिया। जेल के अंदर मुझे मैसेज दिए जाते थे कि केजरीवाल ने आपका नाम ले लिया आप भी केजरीवाल का नाम ले लो। उन्होंने कहा, वह लोग लक्ष्मण को राम से अलग करने कोशिश कर रहे थे।

मैं जानता हूं आप सबके बीच केजरीवाल है तो आप बहुत खुश है। क्योंकि आप वालो को जंतर मंतर आ कर बहुत खुशी होती है। जनता आज खुश है कि केजरीवाल उनके बीच है, थोड़ा दुखी है कि वो इस्तीफा दे चुके है। लेकिन आज तानाशाही का ताला तोड़कर आज हम सबके बीच है। मैं 17 महीने जेल में था, बाहर आ कर खुश था लेकिन सबसे ज्यादा खुशी अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद हुआ।

गोपाल राय ने जनता की अदालत को संबोधित करते हुए कहा, अरविंद केजरीवाल ना रुकने वाले हैं ना झुकने वाले हैं। वह अकेले ऐसे नेता है तो यह कहने की हिम्मत रखते हैं कि अगर मैं इमानदार हूं तो मुझे वोट देना अगर नहीं हूं तो मत देना।

दिल्ली से भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल का एक और ड्रामा है। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय हो चुके हैं। सिर्फ मुकदमा चलना बाकी है। एक भ्रष्ट व्यक्ति को ‘जनता की अदालत’ लगाने की क्या जरूरत है? विधानसभा चुनाव को देखते हुए वह कुछ ड्रामा करेंगे।

जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की जनता की अदालत में लोग पहुंचने लगे हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी पहुंच चुके हैं। जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की जनता की अदालत में लोग पहुंचने लगे हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी पहुंच चुके हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर