Explore

Search

December 21, 2024 9:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Ration Card: कहीं आपका नाम तो नहीं……..’एक शहर में सरकार ने रद्द कर दिए 40 हजार राशन कार्ड…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल एक ही शहर में सरकार की ओर से एक दो नहीं बल्कि 40 हजार राशन कार्डों को रद्द कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो आपके लिए यह खबर काफी काम की हो सकती है. ये फैसला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लिया गया है. यहां पर सत्यापन जांच के दौरान कई लोगों के राशन कार्डों को रद्द किया जा रहा है. बता दें कि अब जिन लोगों को राशन कार्ड कैंसिल किए गए हैं उनकी जगह अब नए लोगों को राशन कार्ड मुहैया करवाए जाएंगे. हालांकि ये प्रक्रिया नए आवेदन के जरिए ही पूरी की जाएगी.

क्यों रद्द हो रहे राशन कार्ड

राशन कार्ड को कैंसिल करने के पीछे बड़ी वजह कार्ड धारकों की पहचान और सत्यापन है. कार्ड पर दिए पते फर्जी थे और सत्यापन में भी यह गलत साबित हो रहे थे. दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तीन महीने से राशन नहीं लेने वाले कार्ड धारकों की भी जांच कर रहे हैं.

सीएम पुष्कर: चारधाम यात्रा के पास ही होगी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था…..

कुल 19 लाख राशन कार्ड धारक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अकेले 19 लाख राशन कार्ड धारक हैं. इन लोगों पर कुल 71 लाख लोगों के मुताबिक राशन बांटा जाता है. दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन के मुताबिक जिन लोगों के राशन कार्ड बने हैं वे राशन केंद्रों से राशन ले सकते हैं.

किसी भी तरह की राशन कार्ड धारकों को इस प्रक्रिया से दिक्कत नहीं होनी चाहिए. वहीं मंत्री हुसैन के मुताबिक फिलहाल दिल्ली में राशन कार्ड बनाए जाने का कोटा भी पूरा हो चुका है. 40 हजार कार्ड रद्द होने के बाद अब इतने कार्ड दोबारा बनाए जाएंगे. इसमें आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, पात्र लोग इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.

बता दें कि कुल 1 वर्ष यानी 12 महीने में दिल्ली में कुल 40 हजार राशन कार्ड को रद्द किया गया है. सत्यापन की प्रक्रिया राशन कार्ड धारकों के घर-घर जाकर की जाती है. ऐसे में जिन लोगों के कार्ड की जानकारी गलत पाई गई उनके कार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं. इनमें से ज्यादातर कार्ड धारक अपने कार्ड पर दिए पते पर मौजूद ही नहीं थे. यही वजह रह कि इनके कार्ड को कैंसिल किया गया है.

कहीं आपका नाम भी तो नहीं

अगर आप भी दिल्ली में राशन कार्ड धारक हैं तो आप खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने कार्ड का स्टेटस चेक कर सकेत हैं. कहीं आपका नाम भी रद्द कार्ड की सूची में तो शामिल नहीं है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर