हाल ही में रिलीज हुई हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 से देश के कई नए अरबपतियों के नाम का खुलासा हुआ है। Hurun India Rich list 2024 से भारत की टॉप-10 सेल्फी-मेड वुमन (Self-Made Women) का भी पता चला है। इस लिस्ट में Zoho की फाउंडर राधा वेम्बु (Radha Vembu) नंबर 1 पर रही हैं और उनकी नेट वर्थ इस लिस्ट में 47,500 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके बाद Nykaa की फाल्गुनी नायर और Arista Networks की जयश्री उल्लाल हैं। इन दोनों की नेट वर्थ 32,000 करोड़ रुपये है। आज हम बात करेंगे जोहो की फाउंडर और देश की सबसे अमीर महिला राधा वेम्बु की नेट वर्थ, करियर, पढ़ाई-लिखाई और फैमिली के बारे मे.
Mohsin Khan: बदलने पड़े थे इतने अस्पताल……..’32 साल के मोहसिन खान को पिछले साल आया था हार्ट अटैक……
कौन हैं राधा वेम्बु?
राधा वेम्बु Zoho Corp. की को-फाउंडर हैं और अब हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक,वह देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड भारतीय महिला बन गई हैं। अपने बड़े भाई श्रीधर वेम्बु के साथ मिलकर उन्होंने Zoho Corp.की शुरुआत की थी। 1996 में शुरुआत के समय उनके बिजनेस के नाम AdventNet था। राधा वेम्बु की गिनती देश के 100 सबसे रईस शख्स में होती है।
राधा वेम्बु एजुकेशन
राधा का जन्म 1972 में चेन्नई में हुआ था और उन्होंने वहीं के National Higher Secondary School से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। राधा वेम्बु ने Indian Institute of Technology Madras से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। राधा वेम्बु शादीशुदा हैं और चेन्नई में रहती हैं।
राधा वेम्बु करियर
Zoho में उनकी हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है और वह ईमेल सर्विस, Zoho Mail की प्रोडक्ट मैनेजर और Corpus Foundation की डायरेक्टर हैं। ज़ोहो कॉर्पोरेशन की को-फाउंडर होने के अलावा वह एक एग्रीकल्चर NGO Janaki Hi-Tech Agro Pvt. Ltd की डायरेक्टर भी हैं। इसके अलावा Highland Valley Corporation Pvt. Ltd में भी वह निदेशक के पद पर हैं।
राधा वेम्बु् की नेट वर्थ
राधा वेम्बु की नेट वर्थ में पिछले कुछ सालों में लगातार इजाफा हुआ है और यह अब बढ़कर 47,500 करोड़ रुपये हो चुकी है। जैसा कि हमने बताया कि वह देश की सबसे रईस सेल्फ-मेड भारतीय महिला हैं और हजारों लोगों की प्रेरणास्त्रोत हैं।