auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 26, 2025 12:49 am

ENG vs SL: शतकवीर जो रूट ने दिया यह बयान……..’क्या टूट जाएगा सचिन तेंदुलकर का टेस्ट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। जो रूट ने इस टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 143 रन और दूसरी पारी में 103 रन बनाए। रूट धीरे धीरे टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे हैं। रूट ने अभी तक टेस्ट में 265 पारियों में 12377 रन बना लिए हैं, जबकि सचिन ने 200 टेस्ट की 329 पारियों में 15921 रन बनाए थे। रूट सचिन के रनों के महारिकॉर्ड से बस 3544 रन ही दूर हैं। वह अभी 33 साल के हैं और उनमें अभी काफी क्रिकेट बची है। ऐसे में सचिन के रिकॉर्ड पर खतरा मंडराने लगा है। मैच के तीसरे दिन रूट ने 121 गेंद में टेस्ट करियर का 34वां शतक पूरा किया। अब वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एलिस्टेयर कुक से सिर्फ 95 रन पीछे हैं। हालांकि, रूट को इन रिकॉर्ड को ज्यादा तरजीह नहीं देते। उन्होंने कहा है कि वह बस अपनी बल्लेबाजी पर ध्यानकेंद्रित करते हैं और मेहनत ही उनके लिए सबकुछ है।

‘शिव ज्योतिर्लिंगों’……….’3 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़!

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

खिलाड़ी देश रन
सचिन तेंदुलकर भारत 15,921
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 13,378
जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका 13,289
राहुल द्रविड़ भारत 13,288
एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड 12,472
कुमार संगकारा श्रीलंका 12,400
जो रूट इंग्लैंड 12,377
जो रूट का बयान

इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा साझा किए गए वीडियो में रूट कहते हैं- मैं सिर्फ खेलना चाहता हूं, कोशिश करना चाहता हूं और टीम के लिए अपना योगदान देना चाहता हूं। मैं जितना हो सके उतने रन बनाना चाहता हूं और देखना चाहता हूं कि हम कहां तक पहुंचते हैं। हालांकि, इससे बेहतर कोई भावना नहीं है। निश्चित तौर पर आप जब शतक लगाते हैं तो अच्छी ही महसूस करते हैं। अगर आप यह कहते हैं कि अच्छा नहीं लगता तो आप झूठ ही बोल रहे होते हैं। यह कुछ ऐसा है जिसके लिए आपने खेलना शुरू किया था और क्रिकेट का वह हिस्सा है, जिससे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। लेकिन टेस्ट मैच जीतने से बेहतर कुछ नहीं है। तो जितना अधिक यह खेल को प्रभावित कर सकता है और जितना अधिक आप टीम के लिए योगदान दे सकते हैं, दें क्योंकि यह ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए मेरा पूरा ध्यान उसी पर होगा। उम्मीद है कि आगे भी इसी मानसिकता के साथ खेलता रहूंगा।’

रूट तेंदुलकर के रिकॉर्ड से 3544 रन दूर

जो रूट तेंदुलकर की बराबरी करने से 3,544 रन दूर हैं और पिछले तीन वर्षों में जिस तरह की फॉर्म रूट की रही है, उम्मीद की जा रही है कि वह सचिन को पीछे छोड़ देंगे। 2021 के बाद से इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ने 48 मैचों में 56.92 की औसत से 4554 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। श्रीलंका सीरीज के बाद रूट को इस साल छह और टेस्ट खेलने हैं, जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन टेस्ट शामिल हैं।

जो रूट का टेस्ट में सफर साल 2020 से अब तक

साल रन शतक
2020 464 0
2021 1,708 6
2022 1,098 5
2023 787 2
2024 961 4
मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो रूट के शतक से मेजबान टीम श्रीलंका पर सीरीज जीत के करीब पहुंच गई। यह लॉर्ड्स में उनका सातवां शतक रहा। इंग्लैंड की दूसरी पारी 251 रन पर सिमटी।  श्रीलंका को जीत के लिए 483 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य मिला है। टीम  खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी खत्म होते समय दो विकेट पर 53 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। टेस्ट इतिहास में केवल पांच अन्य खिलाड़ियों के नाम रूट से अधिक शतक हैं। रूट से इस शतक के साथ ही सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, यूनुस खान और महेला जयवर्धने की बराबरी कर ली। उनकी इस उपलब्धि के गवाह उनके पिता भी बने दो दर्शक दीर्घा में मौजूद थे।  रूट टेस्ट में कुक के इंग्लैंड के रिकॉर्ड 12,472 रन से सिर्फ 95 रन दूर हैं।

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान के लिए हालांकि यह एक और बुरा दिन रहा। पोप चार पारियों में पहली बार दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन श्रीलंका के गेंदबाजों के शॉट गेंद का वह तोड़ नहीं निकाल पाये और 17 रन बनाकर असिथा फर्नांडो की गेंद पर प्रभात जयसूर्या को कैच दे बैठे। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक्स ने 37 और जैमी स्मिट ने 26 रन का योगदान दिया। ओली पोप के लिए यह एक और भूलने योग्य दिन था। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 24 रन बनाए। श्रीलंका की शुरुआत दूसरी पारी में भी खराब रही। टीम ने सलामी बल्लेबाज निशा मदुशंका (13) और पथुम निसंका (14) के विकेट गंवा दिया। दिन का खेल खत्म होते समय सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के साथ प्रभात जयसूर्या (03) क्रीज पर थे। श्रीलंका पहला टेस्ट हारने के बाद तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login