Explore

Search

January 15, 2025 10:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

Vande Bharat Express: जानें रूट……..’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
31 अगस्त को यानी आज देश को दो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र दक्षिण भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस की दो नयी सेवाओं की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर करेंगे जिसकी तैयारी कर ली गई है. दक्षिण रेलवे की ओर से इस संबंध में जनकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल -नागरकोइल वंदे भारत और मदुरै- बेंगलुरु छावनी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

नागरकोइल तक चलने वाली वंदे भारत कहां रुकेगी?

दक्षिण रेलवे ने बताया कि नागरकोइल तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस केवल उद्घाटन के दिन डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से रवाना की जाएगी लेकिन इसकी नियमित सेवा चेन्नई एग्मोर (चेन्नई एषुंबूर) से होगी. यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिन पटरी पर दौड़ेगी. ट्रेन संख्या 20627 वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई एग्मोर से सुबह पांच बजे रवाना होगी और उसी दिन अपराह्न 1.50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी. नागरकोइल जंक्शन पहुंचने से पहले यह तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडुगल, मदुरै, कोविलपट्टी और तिरुनेवेली में रुकेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन संख्या 20628 के रूप में नागरकोइल जंक्शन से अपराह्न 2.20 बजे रवाना होगी और रात 11 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी.

Eye Health Tips: मोतियाबिंद का खतरा भी होगा कम……..’सफेद प्याज के रस से आंखों को मिलेंगे जबरदस्त फायदे….

मदुरै और बेंगलुरु छावनी के बीच वंदे भारत कहां रुकेगी?

दक्षिण रेलवे ने बताया कि मदुरै और बेंगलुरु छावनी के बीच वंदे भारत सेवा मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 20671 के रूप में यह मदुरै से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और अपराह्न एक बजे बेंगलुरु छावनी पहुंचेगी. दक्षिण रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन दोपहर 1.30 बजे बेंगलुरु छावनी से रवाना होगी और रात 9.45 बजे मदुरै पहुंच जाएगी. दोनों ओर से सह डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नमक्कल, सलेम और कृष्णराजपुरम पर रुकेगी.

मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन कब से चलेगी?

मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन एक सितंबर से चलेगी जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन आज करेंगे. ट्रेन रविवार को लखनऊ से रवाना होगी जबकि सोमवार को मेरठ से चलेगी. यह वंदे भारत ट्रेन ट्रेन हफ्ते में केवल छह दिन पटरी पर दौड़ेगी. मंगलवार को इसका संचालन नहीं होगा. मेरठ से लखनऊ के बीच 459 किमी की दूरी ट्रेन केवल 7.10 घंटे में तय कर लेगी. ट्रेन मुरादाबाद और बरेली में रुकेगी. मेरठ से ट्रेन सुबह 6.35 बजे चलेगी और मुरादाबाद में 8.35 जबकि बरेली में 9.56 पर पहुंचेगी. इसके बाद सीधे लखनऊ दोपहर में 01.45 बजे पहुंच जाएगी. ट्रेन वापसी में दोपहर 2.45 बजे लखनऊ से चलेगी और रात दस बजे मेरठ पहुंचेंगी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर