जयपुर: हर इंसान का सपना होता है कि उसका अपना आशियाना हो. एक छोटा सा जमीन का टुकड़ा उसका खुद का हो, जिसपर वो अपना छोटा ही सही, महल बना सके. लेकिन आज के दौर में जमीनों के दाम इतने ज्यादा हो गए हैं कि गरीबों के लिए ये सिर्फ सपना ही बनकर रह गया है. लेकिन राजस्थान सरकार अब पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीणों का ये सपना साकार करने की पहल में जुट गई है. सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कई घुमंतू और अर्धघुमंतू परिवारों को सस्ते दामों में जमीन के पट्टे जारी करने का ऐलान कर दिया है.
इस साल गांधी जयंती के दिन राजस्थान सरकार ग्राम पंचायतों में रियायती दरों पर जमीन के पट्टे जारी करेगी. इसे पंचायत चुनाव को लेकर अपने वोटर्स को साधने का तरीका बताया है. योजना के लिए पंचायती राज विभाग ने सभी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सर्कुलर भेज दिया है. एक बार भूमि चिन्हित हो जाए, उसके बाद उसे सस्ते दामों पर आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
Kaun Banega Crorepati 16: बताया किस्सा……..’जब बिग बी के डर से लोगों ने बच्चों को पिलवाई ड्रॉप…….
भूमिहीन परिवार कर सकते हैं आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए घुमंतू और अर्धघुमंतू भूमिहीन परिवार 5 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद सात सितंबर तक आवेदन का ब्यौरा पंचायतीराज विभाग को भेजना जरुरी है. योजना के अंतर्गत तीन सौ गज की भूमि को सस्ते दामों पर बांटने का प्लान है. जिन लोगों के पास खुद की जमीन नहीं है, वो इस योजना के अंतर्गत कम पैसों में अपना सपना साकार कर सकते हैं.
ढूंढे जा रहे हैं आबादी भूमि
जारी किये गए सर्कुलर के मुताबिक़, 29 अगस्त तक विभाग को गांवों की ऐसी जमीन, जिसपर लोग रह सकते हैं, को मार्क करना है. अगर कहीं आबादी भूमि नहीं है तो फिर वहाँ नई भूमि के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. छह से पच्चीस सितंबर के बीच ग्राम पंचायत में भूमि आवंटन का प्रस्ताव लाया जाएगा और उसके बाद दो अक्टूबर को इसे परिवारों को जारी कर दिया जाएगा. भूमिहीन परिवारों के लिए ये योजना सपने के साकार होने जैसा है. ग्रामीण इसके लिए जल्द से जल्द आवेदन करते नजर आ रहे हैं.