Explore

Search

October 16, 2025 11:50 am

Monsoon Couple Trip: तो इन जगहों का करें दीदार, डबल हो जाएगा प्यार……….’पार्टनर के साथ लेना चाहते हैं बारिश के मजे!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Monsoon Couple Trip: बारिश का मौसम हर किसी को पसंद आता है। खासकर कपल्स के लिए ये मानसून बेहद ही प्रिय होता है। हर किसी को अपने प्यार के करीब ले ही आता है। वहीं इस रोमांटिक मौसम का मजा भला कौन नहीं लेना चाहता है। लोग अपने पार्टनर के साथ हर एक हसीन पल ​बिताना चाहते हैं। अगर आप भी इस खूबसूरत बारिश में अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिताना चाहते हैं या अपने प्यार का इजहार करना चाहते तो एक बार राजस्थान का दीदार जरूर करें। यहां आकर आपको अपने पार्टनर से डबल प्यार हो जाएगा।

सेक्स करने के टिप्स!

जल महल

आप एक बार इस मानसून में राजस्थान का जल महल जरूर घूम आएं। जीवन भर के लिए आपका सफर यादगार बन जाएगा। जयपुर में पानी के बीच बने जल महल लोगों को आकर्षित करते हैं। इसे रोमांटिक महल के नाम से भी जाना जाता है। अतीत में जयपुर के कई राजा अपनी रानी के साथ मानसून के दौरान खास वक्त बिताने के लिए जल महल का रुख करते थे। जल महल भले ही आपको दूर से दिखने में छोटे लगे। लेकिन ये पांच मंजिल हो सकते हैं। इन महलों के अंदर पत्थरों और कांच की खूबसूरत नक्काशी होती है।

Monsoon Couple Trip: जल महल का निर्माण जयपुर के महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने 1799 में करवाया था। बताया जाता है कि राजा जब शिकार करने के लिए जाते तो यही रुकते थे। जयपुर के जल महल के चारों तरफ अरावली की वादियां है। ऐसे में बारिश के दौरान इसकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। जल महलों के अंदर खूबसूरती देखते ही बनती है। इसमें प्राचीन काल की बेहतरीन करीगरी देखने को मिलती है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर