Explore

Search

December 22, 2024 3:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Bigg Boss Ott 3: कहा- आप तो ग्रैंड फिनाले से…..’रणवीर शौरी को लेकर ये क्या बोल गए अनिल कपूर…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिग बॉस ओटीटी 3 का अब लास्ट वीकेंड का वार दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। अब फिनाले से पहले शो के होस्ट अनिल कपूर ने आखिरी बार कंटेस्टेंट्स के बिहेवियर को लेकर बात की। अब शुक्रवार को वीकेंड का वार की शूटिंग हुई और इस दौरान अनिल सबसे पूछते हैं कि कौन विनर बन सकता है। हालांकि जैसे ही रणवीर शौरी पर बात आई तो टॉपिक ही अलग हो गया।

अनिल ने रणवीर को लेकर क्या बोला

अनिल पहले अरमान मलिक और लवकेश कटारिया से पूछते हैं कि कौन विनर बन सकता है। जहां लवकेश अपना नाम लेते हैं तो अरमान, रणवीर का। इसके बाद जब रणवीर की बात आती है तो अनिल कहते हैं कि आप से तो मैं टॉप 2 के बारे में भी नहीं पूछूंगा क्योंकि आप टॉप 2 और ग्रैंड फिनाले से बहुत आगे जा चुके हैं। अनिल की बात सुनकर सभी रणवीर के लिए ताली बजाते हैं।

अनिल आगे कहते हैं, ‘जैसा कि मैंने पहले ही कहा था आप रेड कारपेट में स्लो मोशन में पहले ही चल चुके हो, आगे बढ़ चुके हो, कोई जीते या ना जीते, मैं जीतूं या ना जीतूं, आफ्टर पार्टी की प्लानिंग हो रही है। आप जानते हैं न दोस्तों के साथ सक्सेस पार्टी।’

रणवीर से करवाया सीन क्रिएट

कुछ दिनों पहले रणवीर ने बताया था कि वह शो के बाद क्या करने वाले हैं। उन्होंने कहा था कि वह खूब मटन खाएंगे और दिल खोलकर ड्रिंक करेंगे और काउच पर सो जाएंगे। इस पर अनिल ने उन्हें इसी सीन को क्रिएट करने को कहा।

कब है ग्रैंड फिनाले

वैसे बता दें कि अरमान के अलावा साई केतन राव और कृतिका मलिक ने भी रणवीर का नाम लिया था। उन्हें भी लगता है कि रणवीर इस शो के विनर हो सकते हैं। शो के फिनाले की बात करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि 2 अगस्त को ग्रैंड फिनाले होगा और उस दिन पता चल जाएगा कि इस शो की ट्रॉफी कौन अपने नाम लेकर जाएगा।

तस्वीर ने दर्ज करवाई एक और शिकायत…….’काशी के विश्वनाथ मंदिर में नए विवाद में फंसे Elvish Yadav

शिवांगी जोशी और हिना खान, दोनों ने टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में साथ काम किया है। शिवांगी ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभाया था। वहीं हिना ने अक्षरा का रोल प्ले किया था। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान शिवांगी से हिना के बारे में बात की गई। शिवांगी ने इंटरव्यू के दौरान हिना का हेल्थ अपडेट दिया और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बारे में भी बात की। पढ़िए क्या बोलीं शिवांगी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर