जयपुर ग्रामीण. राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय हो गया है. इसके असर से करौली, चूरू, अलवर, धौलपुर, शाहपुरा, डीडवाना सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई. वहीं चूरू के सरदारशहर में सुबह हुई बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया. राजस्थान में सर्वाधिक बारिश धौलपुर में 120 एमएम व पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़ में 51 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं शाहपुरा में करीब तीनइंच बारिश हुई.
जयपुर में रिमझिम बारिश
राजधानी जयपुर में सुबह हुई हल्की बारिश से लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली है. सुबह करीब छह बजे शुरू हुई रिमझिम बारिश का दौर रुक-रुककर करीब आठ बजे तक जारी रहा. वहीं दोपहर बाद अचानक फिर से काले घने बादल छा गए और शहर के कई इलाकों में रिमझिम और हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया. ये दौर बूंदाबांदी के रूप में देर रात तक जारी रहा.
Sawan 2024: जानें इससे जुड़ी कथा…..’भगवान शिव ने सिर पर क्यों धारण किया हुआ है चंद्रमा…….’
वहीं तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट हुई. मानसून सीजन में अब तक जयपुर में सामान्य से करीब दो फीसदी बारिश कम हुई है.
कहां कितना रहा तापमान
प्रदेश में बुधवार को सबसे अधिक तापमान फलौदी में 39.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बाड़मेर और जैसलमेर में 39 डिग्री, बीकानेरमें 37.3 डिग्री, गंगानगर में 37.3 डिग्री, कोटा में 32.1डिग्री और अजमेर में 32.7 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया.
आज ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में परिवर्तित हो गया है और वर्तमान में झारखंड के ऊपर बना हुआ है.
मानसून ट्रफलाइन बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है, इसके असर से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार- पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.