Explore

Search

December 23, 2025 3:38 am

Supreme Court News: CJI चंद्रचूड़ ने भरी कोर्ट में लगा दी सीनियर एडवोकेट की क्लास…….’खामोश, जज आप नहीं मैं हूं……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नीट यूजी-परीक्षा 2024 में हुए पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (11 जुलाई, 2024) को सुनवाई 18 जुलाई तक के लिए टाल दी है. कुछ याचिकाकर्ताओं को मामले में केंद्र सरकार और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से दाखिल हलफनामों की कॉपी नहीं मिल पाने की वजह से सुनवाई अगले गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि कुछ याचिककर्ताओं की पैरवी कर रहे वकीलों को केंद्र और एनटीए की ओर से बुधवार को अलग-अलग दाखिल किए गए हलफनामों की कॉपी अभी तक नहीं मिली है. कोर्ट ने कहा कि अब अगली सुनवाई बृहस्पतिवार (18 जुलाई) को होगी. इस दौरान, कोर्ट में कुछ ऐसा हुआ कि चंद्रचूड़ बिदक पड़े.

जब केंद्र की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि उन्होंने याचिकाकर्ताओं के वकील को अपने हलफनामे की कॉपी उपलब्ध करा दी है तो कई याचिकाकर्ताओं ने यह बात उठाई कि उन्हें हलफनामे की कॉपी नहीं मिली है. इस पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि अब मामले की सुनवाई कल यानी शुक्रवार को होगी. इसके थोड़ी ही देर बाद उन्होंने सुनवाई की तारीख सोमवार के लिए तय कर दी.

Bigg Boss Ott 3 : क्या लवकेश कटारिया के उकसाने पर अरमान मलिक ने मारा था विशाल पांडे को थप्पड़…….’

संक्षिप्त सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के वकील ने मामले को 15 जुलाई को सूचीबद्ध करने का आग्रह किया, लेकिन तुषार मेहता ने कहा कि वह उस दिन उपलब्ध नहीं रहेंगे और कोर्ट से बुधवार को सुनवाई करने का अनुरोध किया. तभी छात्रों के एक समूह की ओर पेश वकील वरिष्ठ वकील जे नेदमपारा ने कहा कि वह बुधवार के लिए सहमत हैं. इस पर सीजेआई चंद्रचूड़ बिदक गए और एडवोकेट नेदमपारा से पूछा, ‘एक सेकंड, मिस्टर नेदमपारा, जज आप नहीं हैं, सौभाग्य से जज मैं हूं. आप शांत रहें.’

जस्टिस चंद्रचूड़ ने आगे कहा कि बुधवार को कोर्ट की छुट्टी है इसलिए अगली सुनवाई अगले गुरुवार यानी 18 जुलाई को होगी. सुप्रीम कोर्ट जिन याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है उनमें नीट-यूजी 2024 के आयोजन में कथित अनियमितताओं एवं कदाचार की जांच करने, परीक्षा रद्द करने और नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर