Explore

Search

December 27, 2024 3:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

Petrol-Diesel Price Today: चेक करिए अपने शहर का हाल; 30 जून की सुबह-सुबह बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

30 जून की सुबह सुबह तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. 30 जून को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और 30 जून को तेल (Petrol-Diesel Price Today) के भाव समान हैं. हालांकि, कुछ राज्यों में टैक्स पर कमी और बढ़ोतरी के चलते देश के कई प्रमुख शहरों में तेल के दामों में मामूली अंतर आया है. आइए देखते हुए जून के आखिरी दिन आपके शहर में तेल के क्या दाम हैं.

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर      पेट्रोल     डीजल
दिल्ली     94.72     87.62
मुंबई     103.94     89.97
कोलकाता     103.94     90.76
चेन्नई     100.85     92.44
बेंगलुरु     102.86     88.94
लखनऊ     94.65     87.76
नोएडा     94.66     87.76
गुरुग्राम     94.98     87.85
चंडीगढ़     94.24     82.40
पटना     105.42     92.27

मार्च में सस्ता हुआ था पेट्रोल-डीजल

अगर बात महानगरों की करें तो केंद्र सरकार की इस राहत के बाद नई दिल्ली में पेट्रोल की ताजा कीमत 96.72 रुपये से गिरकर 94.72 रुपये हो गई. मुंबई में 106.31 रुपये के बजाए 104.21 रुपये, कोलकाता में 106.03 रुपये के बजाए 103.94 और चेन्नई में 102.63 रुपये के बजाए 100.75 रुपये हो गई है.

डीजल की बात करें तो दिल्ली में 89.62 रुपये के बजाए ताजा कीमत 87.62 रुपये होगी. वहीं, मुंबई में 94.27 रुपये के बजाए 92.15 रुपये, कोलकाता में 92.76 रुपये के बजाए 90.76 और चेन्नई में 94.24 रुपये के बजाए 92.32 रुपये लेटेस्ट कीमत है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स: Ladakh Daulat Beg Oldie इलाके में बड़ा हादसा….

 

OMCs जारी करती हैं दाम

बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.

घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.  अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर