Explore

Search

November 13, 2025 1:21 am

हैट-ट्रिक वाले मंत्री! जो तीसरी बार बन रहे मंत्री; जानें कौन हैं PM मोदी के वे सबसे भरोसेमंद….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार आज केंद्र में सरकार बनने जा रही है. प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेंगे. पीएम मोदी के साथ कई ऐसे मंत्री भी शपथ लेने जा रहे हैं जो पिछले 2 कार्यकाल में भी उनके साथ थे. जिन नामों की लगातार तीसरी बार मंत्री बनने की सबसे अधिक चर्चा है उनमें प्रमुख हैं राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, जितेंद्र सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, मनसुख मांडविया, किरण रिजिजू, सर्वानंद सोनेवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, अनुप्रिया पटेल, हरदीप पुरी और धर्मेंद्र प्रधान.

राजनाथ सिंह,  नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में पहले टर्म से ही प्रमुख विभागों की जिम्मादारियों को संभालते रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान राजनाथ सिंह बीजेपी के अध्यक्ष से चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़कर गृहमंत्री बने थे और उन्होंने कमान अमित शाह को दे दिया था. 2019 में राजनाथ की जगह अमित शाह को गृहमंत्री बनाया गया था. राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय की कमान दी गयी थी.  निर्मला सीतारमण लंबे समय से वित्त विभाग की संभालती रही हैं.

T20 World Cup 2024: मैच होने से लोगों की बढ़ेगी क्रिकेट में दिलचस्पी; इस वजह से अमेरिका में खेला जा रहा है मैच……

जितेंद्र सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, मनसुख मांडविया, किरण रिजिजू, सर्वानंद सोनेवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, अनुप्रिया पटेल, हरदीप पुरी और धर्मेंद्र प्रधान. ऐसे मंत्री हैं जिनके ऊपर पीएम मोदी का भरोसा है.  जानकारी के अनुसार नए मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को भी मौका मिलने वाला है. साथ ही बीजेपी आलाकमान की कोशिश है कि राज्यों के समीकरण को भी इसके तहत साधा जाए. हालांकि संभावना यह है कि जिन राज्यों से सहयोगी दलों के मंत्री होंगे वहां बीजेपी के मंत्रियों की संख्या को कम रखा जा सकता है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर