Explore

Search
Close this search box.

Search

October 18, 2024 11:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

पीएम मोदी की गठबंधन सरकार और लोकतंत्र के सवाल पर क्या बोला अमेरिका; ‘जेल में बंद खालिस्तान समर्थक की जीत…’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लोकसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिल गया है जिसके बाद बीजेपी सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है. नरेंद्र मोदी शनिवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. एनडीए की जीत पर अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने पीएम मोदी को बधाई दी है. इसी बीच अमेरिका ने भारत में गठबंधन सरकार और लोकतंत्र से जुड़े सवालों पर प्रतिक्रिया दी है.

मोदी के नेतृत्व में इस बार भाजपा 272 सीटों के बहुमत का आंकड़ा हासिल करने से बहुत पीछे रह गई और महज 240 सीटें ही जीत पाई. भाजपा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 293 सीटें जीतीं और अब पीएम मोदी एक गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. इस जीत पर अमेरिका ने मोदी को बधाई दी है.

वहीं, अमेरिका से भारत के चुनाव और मोदी की गठबंधन सरकार के साथ रिश्तों पर सवाल भी किए जा रहे हैं जिस पर उसकी प्रतिक्रिया सामने आई है.

अलगाववादी नेताओं की जीत पर सवाल

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से सवाल पूछा गया, ‘भारत का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक चुनाव था लेकिन इसका एक स्याह पक्ष भी जिसे शायद विदेश विभाग नजरअंदाज कर रहा है. इस चुनाव में हमने देखा कि जेल में बंद दो नेताओं को भारी संख्या में वोट मिले.. दक्षिणी कश्मीर से इंजिनियर राशिद और अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह, जिन्हें खालिस्तानी नेता माना जाता है. दोनों ही जेल में हैं और उन्हें भर-भर के वोट मिले. आप इस तरह की जीत को कैसे देखते हैं? खासकर विवादित क्षेत्र कश्मीर से 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद चुनाव को क्या अमेरिका स्वाकार करता है?’

इस सवाल के जवाब में मिलर ने कहा, ‘मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. मैं कहना चाहता हूं कि मैं भारतीयों, भारत के अंदरूनी चुनाव और राजनीतिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करूंगा.’

बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में जेल में बंद दो निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब से चुनाव जीता जबकि शेख अब्दुल राशिद ने बारामूला लोकसभा सीट से जीत हासिल की. दोनों ही नेता आतंकवादी गतिविधियों के आरोप में जेल में बंद हैं. अमृतपाल असम के डिब्रूगढ़ जेल और राशिद पिछले पांच सालों से तिहाड़ जेल में हैं.

Aaj Ka Rashifal: घर में होंगे मांगलिक कार्य, मिलेगा परिवार का साथ,

मोदी के तीसरे कार्यकाल में कैसे होंगे भारत-अमेरिका रिश्ते?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिलर से सवाल किया गया कि अमेरिका पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कोई प्रतिनिधि भेज रहा है या नहीं जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘फिलहाल इस बारे में हमारे पास कोई जानकारी नहीं है. लेकिन आने वाले दिनों में हम आपको बता देंगे कि ऐसा कुछ हो रहा है या नहीं.’

साल 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से अमेरिका-भारत के रिश्ते लगातार मजबूत हुए हैं. चीन का मुकाबला करने के लिए अमेरिका का पूरा फोकस इंडो-पेसिफिक क्षेत्र पर है और इसी वजह से अमेरिका भारत के और करीब हुआ है.

अब जबकि भारत में गठबंधन सरकार बनने जा रही है, आने वाले सालों में भारत और अमेरिका संबंधों पर मैथ्यू मिलर ने कहा, ‘हम अपने सहयोग को और बढ़ाना जारी रखेंगे. हम भारत के साथ आर्थिक मामलों पर काम करेंगे. हमने भारत के साथ मिलकर दोनों देशों के लोगों के बीच के संबंध को मजबूत करने के लिए काम किया है. हम उनके लिए, उनके साथ साथ एक स्वतंत्र, सुरक्षित और संपन्न इंडो-पेसिफिक के लिए काम करना जारी रखेंगे और यही हमारी प्राथमिकता रहेगी.’

गठबंधन सरकार पर बोले अमेरिकी प्रवक्ता

गठबंधन सरकार बनने को लेकर मिलर ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री के गठबंधन और अलग-अलग सरकार को लेकर बात नहीं करूंगा. ये चुनाव भारत के लोगों ने किया है और हम भारतीयों की इच्छा का सम्मान करते हैं. मैं कहूंगा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपना काम जारी रखेंगे, जैसा कि आपने राष्ट्रपति बाइडेन को पद संभालने के बाद से काम करते देखा है.’

मिलर से भारत के लोकतंत्र पर सवाल किया गया, ‘भारत में चुनाव खत्म हो चुके हैं. बहुत से लोगों को भारत के लोकतंत्र पर शक है. लोकतंत्र पर अमेरिका की क्या राय है और जिस तरह से वहां चुनाव हुए हैं और नतीजे आए हैं?

जवाब में मिलर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और पिछले छह हफ्ते में जो चुनाव हुआ, वो दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रैक्टिस थी जिसके लिए हम भारत सरकार, मतदताओं और मतदान कर्मियों का धन्यवाद देते हैं.

पीएम मोदी की जीत पर अमेरिका की बधाई

बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई दी. बाइडेन ने एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए को उनकी जीत पर बधाई. इस ऐतिहासिक चुनाव में हिस्सा लेने वाले लगभग 65 करोड़ मतदाताओं को बधाई. जैसे जैसे हम अनंत संभावनाओं वाले साझा भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं, हमारे देशों के बीच दोस्ती बढ़ती जा रही है.’

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें फोन कर बधाई दी है.

साथ ही व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया है कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन जल्द ही भारत दौरे पर आएंगे. अपनी यात्रा के दौरान वो भारत-अमेरिका की साझा प्राथमिकताओं पर बातचीत करेंगे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर