Monsoon 2024: जारी की गई चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी प्रदेश के पांच जिलों में ग्रीष्म लहर चलने के आसार हैं। जिसमें बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम जिला शामिल है। वहीं, इसके अलावा प्रदेश (Heavy Rain Alert) के अन्य स्थानों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने के संकेत हैं।
इन सिस्टम से बदल सकता है मौसम
1) एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
2) एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 और 4.5 किमी ऊपर बना हुआ है।
Read More :- Business ideas – सिर्फ 1 लाख में अपने घर से डेढ़ लाख महीने की कमाई; ना दुकान, ना गोदाम…..
Monsoon 2024: प्रदेश का पारा
रायपुर – 43
बिलासपुर – 42.4
दुर्ग – 42.4
राजनांदगांव – 42.0
अंबिकापुर – 40.6
पेण्ड्रारोड 40.1
जगदलपुर – 39.2
कोरिया और रायगढ़ में बिजली गुल,लोग हलाकान
नवतपा के आखिरी दिन बैकुंठपुर में तेज अंधड़ के साथ बारिश (Monsoon Update 2024) के चलते जिले में कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। देर शाम तक बिजली कर्मी टूटे तारों को जोड़ने में लगे रहे। वहीं रायगढ़ में शनिवार की रात सात बजे तेज अंधड़ के साथ घंटे भर हुई बारिश हुई। इस अंधड़ की वजह से शहरी क्षेत्र में ही पेड़ व पेड़ों की टहनियां टूट कर बिजली तारों पर गिरी। इससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित हुई। हालात यह रहे कि शहर के ही कोतरा रोड क्षेत्र में ही 18 घंटे तक बिजली गुल रही।