अरुणाचल प्रदेश की कुल 60 विधान सभा सीटों पर 19 अप्रैल को हुए मतदान के बाद आज वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रूझानों के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भारी बहुमत से राज्य में अपनी जीत का दावा मजबूत कर लिया है. सुबह 10 बजे तक हुए वोटों की गिनती में BJP 15 सीटों पर अपनी जीत हासिल कर ली है, वहीं, 31 अन्य सीट पर ये आगे चल रही है.
रूझानों में कौन आगे?
मगतणना के पहले भाजपा ने जीते 10 सीट
अरुणाचल प्रदेश में वैसे तो 60 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन असल मुकाबला राज्य में केवल 50 सीटों पर ही था.दरअसल, भारतीय जनता पार्टी 10 सीटों पर मतगणना के पहले ही निर्विरोध रूप से जीत चुकी थी. इसमें मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप-मुख्यमंत्री सीम चोवा मीन की सीट शामिल है.
इन सीटों पर निर्विरोध जीती BJP
- पेमा खांड (मुक्तो सीट)
- डोंगरू सियोंगजू (बोमडिला सीट)
- तेची कासो (इटानगर सीट)
- रातू तेची (सागली सीट)
- हागे अप्पा (जीरो हापोली)
- जिक्के ताको (ताली सीट)
- न्यातो दुकम (तलिहा सीट)
- मुचू मिथी (रोइंग सीट)
- दासांगुल पुल (हयुलियांग सीट)
- चौना मीन (चौखम सीट)
2019 में क्या था विधानसभा का हाल
2019 के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने बहुमत के साथ अपनी सरकार अरुणाचल प्रदेश में बनाई थी. उस समय BJP ने 41 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी. इसके बाद जनता दल यूनाइटेड ने 7, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5, कांग्रेस ने 4 और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी. अन्य के खाते में 2 सीट आई थी.