देश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को समाप्त हो जाएगा। वही चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। 4 जून को आने वाले चुनाव परिणामों से साफ हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी। अगर देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी फिर से बनेते है तो मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को 1250 रूपये की दी जाने वाल राशि में बढ़ोतरी करके 1500 रूपये दी जाएगी।
दरसअल, यह बात हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 से अधिक सीटे लाती है और सरकार बनाती है तो लाड़ली बहनों के खातों में 1500 रूपए डाले जाएंगे। सोशल मीडिया पर ऐसा मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या 3000 होगी किस्त?
मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना की शुरूआत पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी। योजना के अनुसार पात्र महिलाओं को सरकार की ओर से पहले 1 हजार रूपये की राशि दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर शिवराज सरकार ने 1250 रूपये कर दी थी। शिवराज सरकार ने दावा किया था कि लाड़ली बहना योजना की राशि को धीरे धीरे बढ़ाकर 3000 रूपए तक की जाएगी।
क्या बहनों को मिलेंगे 1500 रूपए?
शिवराज सिंह के बाद प्रदेश की कमान मोहन यादव को मिलने के बाद भी योजना की राशि तय समय पर डाली जा रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि देश में पीएम मोदी की सरकार बनते ही किश्त की राशि को 1250 से बढाकर 1500 रूपये कर दिया जाएगा। यह चुनाव में जीत की खुशी को लेकर किया जाएगा। हालांकि आपको बता दें कि लाड़ली बहनों को 1500 रूपये दिए जाने की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सरकार की ओर से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है। 10 जून को बहनों के खातों में 1250 रूपये की ही राशि आएगी।